India News (इंडिया न्यूज),DUSU Eelections News: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव 2024-25 की मतगणना 25 नवंबर को होगी। डूसू के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. सत्यपाल सिंह ने यह जानकारी साझा की है। यह निर्णय दिल्ली हाईकोर्ट के उस निर्देश के बाद लिया गया है, जिसमें कहा गया था कि मतगणना 26 नवंबर 2024 या उससे पहले पूरी की जानी चाहिए, बशर्ते चुनाव संबंधी सभी खामियों को दूर कर लिया जाए।
जानें कब होगी वोटों की गिनती
कॉलेजों और विभागों को अपने स्तर पर वोटों की गिनती 24 नवंबर को पूरी करनी होगी। सुबह की पाली वाले कॉलेज और विभाग सुबह 8:00 बजे से और शाम की पाली वाले दोपहर 2:00 बजे से मतगणना शुरू करेंगे। विश्वविद्यालय स्तर पर मतगणना उत्तरी परिसर के कॉन्फ्रेंस सेंटर में सुबह 8:00 बजे शुरू होगी।
हाईकोर्ट ने क्यों लगाई थी रोक?
डूसू चुनाव की मतगणना पर 26 सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगाई थी। यह रोक 21 उम्मीदवारों द्वारा दीवारों पर पोस्टर चिपकाने और गंदगी फैलाने के आरोपों के चलते लगाई गई थी। कोर्ट ने इन उम्मीदवारों को दीवारों की सफाई का खर्च उठाने का भी निर्देश दिया था। साथ ही, 28 अक्टूबर तक इस रोक को बढ़ा दिया गया था।डूसू चुनाव में इस बार 35.21% मतदान हुआ था, लेकिन गंदगी फैलाने और स्वच्छता नियमों के उल्लंघन के कारण मतगणना और परिणाम की घोषणा में देरी हुई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब सभी स्थानों की सफाई का कार्य स्वयं कराने का निर्णय लिया है ताकि हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन हो सके। डूसू चुनाव के परिणाम घोषित होने का इंतजार छात्रों और उम्मीदवारों को है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन इस बार डूसू की कमान संभालेगा।