India News (इंडिया न्यूज),DUSU Election 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ। 52 कॉलेजों और विभागों में कुल 1,45,893 मतदाताओं के लिए चुनाव आयोजित हुआ, लेकिन मात्र 51,300 छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिससे इस साल का मतदान प्रतिशत 35.16% तक गिर गया। यह 2011 के बाद का सबसे कम मतदान प्रतिशत है। पहली पाली में सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक 43,451 छात्रों ने वोट डाले, जो कुल मतदाताओं का 29.7% था। वहीं, दूसरी पाली में शाम 3 बजे से रात 7:30 बजे तक 7,849 छात्रों ने मतदान किया।
चुनाव में चार प्रमुख पद
इस चुनाव में चार प्रमुख पदों — अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव — के लिए 21 प्रत्याशी मैदान में थे। इन प्रत्याशियों की किस्मत 500 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में कैद हो गई है। अब नतीजों की घोषणा दिल्ली हाईकोर्ट के आगामी आदेश पर निर्भर है, जिसने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से संबंधित याचिका पर सुनवाई करते हुए फिलहाल मतगणना पर रोक लगा दी है।
मतदान के दौरान अर्धसैनिक बल और ड्रोन से रखी निगरानी
मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ-साथ ड्रोन से भी निगरानी की गई। मतदान प्रक्रिया को सुरक्षित और सुचारू रखने के लिए छात्रों के परिसर में बिना पहचान पत्र प्रवेश करने पर रोक थी, वहीं प्रत्याशियों के समर्थकों को बूथ से 100 मीटर दूर रहने का निर्देश दिया गया था। चुनाव संपन्न होने के बाद ईवीएम को परीक्षा शाखा भवन के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया। इस बार का डूसू चुनाव प्रचार भी काफी शांतिपूर्ण रहा, हालांकि हाईकोर्ट में मामला जाने और बेढंगे प्रचार के चलते छात्रों का चुनाव में उत्साह कम दिखाई दिया।
पिछले सालों में हुए मतदान का प्रतिशत
वर्ष- प्रतिशत
2011-32 प्रतिशत
2012-40 प्रतिशत
2013-43.3 प्रतिशत
2014 – 44.4 प्रतिशत
2015 -43 प्रतिशत
2016- 37 प्रतिशत
2017- 42.8 प्रतिशत
2018- 44.5 प्रतिशत
2019- 40 प्रतिशत
2023 -42 प्रतिशत
यह प्रत्याशी हैं मैदान में
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी
1. अनिकेत मडके, ला सेंटर दो
2. बदी उ जमान, जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज
3. पिंकी, बौद्ध अध्ययन विभाग
4. ऋषभ चौधरी, बौद्ध अध्ययन विभाग
5. रौनक खत्री, कैंपस लॉ सेंटर
6. सावी गुप्ता, लॉ सेंटर दो
7. शीतल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज
8. शिवम मौर्य, हिंदू कॉलेज
उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी
1. आयुष मंडल, ला सेंटर दो
2. बनश्री दास, दक्षिणी दिल्ली परिसर
3. भानु प्रताप सिंह, ला सेंटर एक
4. रोबिन सिंह, बौद्ध अध्ययन विभाग
5. यश नांदल, बौद्ध अध्ययन विभाग
सचिव पद के प्रत्याशी
1. अदित्यन एमए, मोतीलाल नेहरू कॉलेज (सांध्य)
2. मित्रविंदा करनवाल, लक्ष्मीबाई कॉलेज
3. नम्रता जेफ मीणा, किरोड़ीमल कॉलेज
4. स्नेहा अग्रवाल, ला सेंटर दो
संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार
1. अमन कपासिया, बौद्ध अध्ययन विभाग
2. अनामिका, दक्षिणी दिल्ली परिसर
3. अंजना सुकुमारन, ला सेंटर दो
4. लोकेश चौधरी, बौद्ध अध्ययन विभाग