India News Delhi(इंडिया न्यूज) Baba Bageshwar On Gaya Visit: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव 27 सितंबर को होने हैं। ऐसे में दिल्ली विश्वविद्यालय के अलग-अलग इलाकों में दीवारें छात्र नेताओं और संगठनों के बैनर और पोस्टरों से भरी पड़ी हैं। जब मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा तो कोर्ट ने इस मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए सभी बैनर और पोस्टर हटाने का आदेश दिया और आदेश का पालन होने तक विश्वविद्यालय छात्र संघ यानी डूसू चुनाव के नतीजों की घोषणा पर रोक लगा दी।

हालांकि, दिल्ली उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की खंडपीठ ने शुक्रवार को छात्र संघ चुनाव कराने की अनुमति दे दी, लेकिन मतगणना को तब तक स्थगित करने का आदेश दिया जब तक कि परिसर में लगे सभी पोस्टर हटा नहीं दिए जाते।

MP News: आग लगाकर की थी बहू ने आत्महत्या, कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन

दीवारों पर पोस्टर लगाने से HC नाराज

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि चूंकि चुनाव कल (शुक्रवार) होने हैं और सभी तैयारियां हो चुकी हैं, इसलिए चुनाव रद्द करना उचित नहीं होगा। हमारा सुझाव है कि मतगणना तब तक स्थगित कर दी जाए जब तक कि उम्मीदवार सभी पोस्टर, बैनर हटा न दें और नागरिक एजेंसी को हुए नुकसान की भरपाई करें।

Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! अल्टो कार पलटने से मौके पर युवक की मौत