India News (इंडिया न्यूज), East Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली के झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र स्थित कांच क्लब के बाहर 5 सितंबर को हुई फायरिंग के मामले में शाहदरा जिला पुलिस ने दो और बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक कुख्यात गैंगस्टर जग्गू पहलवान का बेटा है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने क्लब के संचालक को डराने के लिए गोलियां चलाई थीं, मगर कोई हताहत नहीं हुआ।

बिल को लेकर हुआ था विवाद

तनिश नाम के आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्त संगम चहर का जन्मदिन 22 अगस्त को कांच क्लब में मनाया गया था। पार्टी का बिल 1.70 लाख रुपये आया, जिसे चुकाने से उन्होंने इनकार कर दिया। क्लब संचालक उमेश यादव से बहस के बाद, उन्होंने धमकी दी कि क्लब में हर दिन उनके लिए मुफ्त टेबल बुक की जाए। संचालक के मना करने पर, बदमाश वहां से चले गए और पांच सितंबर को योजना बनाकर क्लब के बाहर फायरिंग की।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने बाउंसर की शिकायत पर मामला दर्ज किया। शाहदरा जिला पुलिस की कई टीमों ने मिलकर पहले शाहरुख को गिरफ्तार किया, फिर तनिश और उसके साथी को पकड़ लिया। हालांकि, इस मामले में शामिल एक और आरोपी आदिल अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। यह घटना दर्शाती है कि अपराधी किस तरह अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं। पुलिस की मुस्तैदी से इस मामले में त्वरित कार्रवाई हो सकी है।

Child Electric Shock: दिल्ली के भाटी माइंस में दर्दनाक हादसा, करंट लगने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत

Delhi High Court: HC की एमसीडी को कड़ी फटकार, ‘पूरा शहर कूड़े से भरा’