India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Ed office:  दिल्ली में 120 करोड़ रुपये के एक फार्म हाउस में केंद्रीय जांच एजेंसी का दफ्तर चल रहा है। यहां 40 से ज्यादा जब्त सामान पार्क किए गए हैं, जिनमें से कई की कीमत 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है, लेकिन अब इस संपत्ति को लेकर मामला कोर्ट पहुंच गया है। केंद्रीय बैंक यानी बैंक ऑफ इंडिया इसके कब्जे के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुका है, लेकिन सवाल वही है कि ऐसा क्या हुआ कि ईडी के अधिकारियों ने 120 करोड़ रुपये के इस फार्म हाउस को अपना ठिकाना बना लिया।

इस फार्म हाउस के बाहर मुख्य दरवाजे पर ईडी के बड़े दफ्तर की पेंटिंग लगी है। यहां एक इनडोर स्विमिंग पूल है जो पूरी तरह खाली है। यहां बेकार फर्नीचर रखा हुआ है। इस ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए ट्विन लॉक अप और पूछताछ केंद्र भी हैं। 2.5 एकड़ में फैले इस विशाल फार्म हाउस में कुत्ते और गाय समेत कई आवारा जानवर भी मौजूद हैं। आलीशान कैंटीन के पास कर्मचारी पिल्लों को खाना खिलाते नजर आते हैं।

बेंगलुरु के तीन कॉलेजों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, लोगों के बीच मची अफरा-तफरी!

कहां है ये शानदार ईडी दफ्तर?

यह ईडी कार्यालय पिछले दो सालों से साउथ दिल्ली के राजोकरी में फार्म नंबर 22 में चल रहा है। यह मुख्य कार्यालय नहीं है बल्कि गुरुग्राम जोनल का है, जिसके कब्जे को अब बैंक ने कोर्ट में चुनौती दी है। यह फार्म हाउस चारों तरफ से देवदार के पेड़ों से घिरा हुआ है।

CM Bhajan Lal Sharma:  मानगढ़ धाम को लेकर CM भजनलाल शर्मा की बड़ी घोषण, किया ये ऐलान

कोर्ट के विवादों में फंसा है यह फार्म हाउसयह

फार्म हाउस मुकदमेबाजी में फंसता नजर आ रहा है। लोन रिकवरी से लेकर पीएमएलए केस तक फार्म हाउस का मामला अब दिल्ली हाईकोर्ट के बाद पंचकूला कोर्ट पहुंच गया है। बैंक ऑफ इंडिया ने इसके कब्जे को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। आपको बता दें कि यह फार्म हाउस अतुल बंसल नाम के रियल एस्टेट एजेंट का था।

CM Bhajan Lal Sharma:  मानगढ़ धाम को लेकर CM भजनलाल शर्मा की बड़ी घोषण, किया ये ऐलान

पंचकूला कोर्ट में चल रहा मामला

डीआरटी तक पहुंचे इस मामले में कब्जा टल गया था। इसके बाद बैंक ने फिर डीआरटी में अपील की है। अब पंचकूला में बैंक की ओर से वकीलों ने कहा कि 2019 में ही पता चला कि ईडी ने पहले भी कारोबारी की प्रॉपर्टी अटैच और जब्त की थी, जबकि यह फार्म हाउस उनके पास गिरवी था। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के वकील आलोक कुमार ने कहा है कि उनका उद्देश्य बैंक का पैसा वसूलना है।

MP News: PM आवास में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 3 बाइक जलकर खाक