India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election: दिल्ली चुनाव 2025 का प्रचार जोरों पर है, और इसी कड़ी में मजनू का टीला में आम आदमी पार्टी की जनसभा में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। ऐसे में, इस जनसभा में लोकप्रिय गायक मीका सिंह और आप सांसद राघव चड्ढा* ने मंच साझा किया और लोगों का जोश बढ़ाया।
फफक- फफक कर अचानक क्यों रोने लगे सपा सांसद, दे दी बड़ी धमकी
मीका सिंह के गानों पर झूमी जनता
बता दें, चुनाव प्रचार के दौरान मीका सिंह ने मंच से अपने प्रसिद्ध गाने “टेल मी समथिंग-समथिंग” के बोल गुनगुनाए, जिस पर सभा में मौजूद लोग झूम उठे। वहां मौजूद जनता ने तालियों और सीटियों से माहौल को संगीतमय बना दिया। आप कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ ने इस चुनावी रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बता दें, दिल्ली में चुनावी प्रचार अब केवल भाषणों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें बॉलीवुड सितारों और गायक कलाकारों की भी एंट्री हो रही है। इससे पहले भी विभिन्न राजनीतिक दलों ने प्रचार के लिए फिल्मी सितारों और सिंगर्स का सहारा लिया है।
राघव चड्ढा ने जनता से की AAP को वोट देने की अपील
जानकारी के अनुसार, इस दौरान आप सांसद राघव चड्ढा ने मंच से पार्टी के चुनावी वादों को दोहराया और जनता से झाड़ू के निशान को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर आप को सत्ता मिलती है, तो हर परिवार को हर महीने 25,000 रुपये की बचत होगी। इसके साथ-साथ AAP के इस चुनाव प्रचार में मनोरंजन और राजनीति का संगम देखने को मिला। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस तरह के प्रचार का चुनावी नतीजों पर कितना असर पड़ता है। लेकिन फिलहाल, मजनू का टीला में हुए इस आयोजन ने चुनावी माहौल को पूरी तरह से संगीतमय और जोशीला बना दिया।
संगम में आस्था की डुबकी लगाने गया था पूरा परिवार, घर वापस आए तो उड़ गए होश