India News (इंडिया न्यूज)Delhi news:  पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर पिछले एक साल से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। तीन बार वो दिल्ली आने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन हर बार सुरक्षाबलों ने उन्हें रोक दिया है। कई किसान घायल भी हुए हैं। अब किसान नेताओं ने आम जनता से मदद मांगी है।

24 दिसंबर के लिए बड़ा ऐलान

खनौरी और शंभु बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसान एमएसपी की गारंटी समेत 12 मांगों पर अड़े हुए हैं। सोमवार को किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने बड़ा ऐलान किया है। पंढेर ने देशभर के जनता से सपोर्ट मांगा है, और आगामी 24 दिसंबर को कैंडल मार्च निकालने का आव्हान किया है। सरवन सिंह पंढेर ने अल्टीमेटम दिया कि जिस तरह से देश विदेश में किसान आंदोलन को लेकर चर्चा है। केंद्र की मोदी सरकार को हमारी मांग माननी ही पड़ेगी। किसान नेता ने कहा कि पंजाब समेत सभी राज्यों के किसान और मजदूरों को साथ आने के लिए कहा है। उन्होंने पंजाब सरकार से भी मदद मांगी है।

कैंडल मार्च निकाले जनता

सरवन सिंह पंढेर ने वीडियो जारी कर के कहा कि पंजाब छोड़कर जितने भी राज्य हैं, सभी जगह के किसान मजदूर और आम जनता शाम पांच बजे से कैंडल मार्च निकाले। एमएसपी की गारंटी, किसानों मजदूरों के कर्ज माफी समेत 12 मांगे हैं जिसे लेकर जिला प्रशासन को चिट्ठी भी लिखने की बात किसानों ने की है।

UP में मामूली विवाद में जमकर हुआ बवाल, गोली लगने से 1 घायल

राजस्थान में पैंथर ने मचाया कोहराम! वन विभाग ने निकाला ये नया उपाय