India News (इंडिया न्यूज),Female Doctor Assaulted: दिल्ली के हेडगेवार अस्पताल में शुक्रवार सुबह एक गंभीर घटना सामने आई, जिसमें एक महिला डॉक्टर पर मरीज के रिश्तेदारों द्वारा हमला किया गया। बताया जा रहा है कि 70 वर्षीय एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, जिसकी बाद में मौत हो गई। इस घटना ने डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

रास्ते में बिगड़ी मरीज की हालत

सूत्रों के अनुसार, मरीज को हाई ब्लड प्रेशर, सांस लेने में कठिनाई और सीने में दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला डॉक्टर ने मरीज की जांच की और ईसीजी कराने की सलाह दी। हालांकि, मरीज कथित तौर पर प्रक्रिया के दौरान सहयोग नहीं कर रहा था, जिसके कारण उसे गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल रेफर किया गया। रास्ते में मरीज की हालत बिगड़ गई और जीटीबी अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

Himachal Masjid Row: सिरमौर में वक्फ बोर्ड और अवैध घुसपैठ के खिलाफ प्रदर्शन, हिन्दू संगठनों ने की ये मांग

मरीज की मौत पर बवाल

मरीज की मौत के बाद शव को वापस हेडगेवार अस्पताल लाया गया, जहां मरीज के रिश्तेदारों ने कथित तौर पर ऑन-ड्यूटी महिला डॉक्टर के साथ पहले मौखिक दुर्व्यवहार किया और फिर जूतों से पिटाई की। इस हमले के बाद से डॉक्टर काफी सदमे में हैं और अब तक अस्पताल प्रबंधन की ओर से किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।

सुरक्षा का मुद्दा बना गंभीर चर्चा का विषय

इस घटना ने एक बार फिर डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पिछले कुछ समय से देशभर में डॉक्टरों की सुरक्षा का मुद्दा गंभीर चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस के बाद डॉक्टरों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठे थे, जिनका जवाब अब तक अधूरा है। इस घटना के बाद हेडगेवार अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाने की मांग उठ रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Chhattisgarh News: वन विभाग के रेंजर ने नाबालिग से किया दुष्कर्म! पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार