इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) में एक बार फिर गोलीबारी (firing) की वारदात सामने आई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दो वकीलों को गोली लगी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। शुरुआत जांच में सामने आया है कि किसी बात को लेकर कोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और वकील के बीच कहासुनी हो गई। उसके बाद फायरिंग हुई।
कहासुनी के बीच सुरक्षाकर्मी ने चलाई गोली

जांच में यह भी सामने आया है कि नगालैंड के सुरक्षा कर्मी की एक वकील के साथ कहासुनी हो गई थी और बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई की नौबत आ गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा कर्मी ने एके-47 से जमीन पर गोली चला दी। वकीलों को अस्पताल ले जाया गया है।
पहले भी चल चुकी है गोली, बम फटने की घटना भी हुई है
रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) परिसर में अचानक गोली चलने से इलाके में दहशत का माहौल होग गया। गौरतलब है कि इससे पहले भी कोर्ट परिसर में शूटआउट की वारदात हो चुकी है। इसके अलावा यहां बम विस्फोट भी हो चुका है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : Crime In Delhi : दिल्ली पुलिस ने चीन से जुड़े अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह के 8 सदस्य पकड़े, 26 पासपोर्ट जब्त
ये भी पढ़ें : Delhi Crime: नशे के रुपयों के लिए आपस में भिड़े तीन युवक, ताबड़तोड़ चाकूबाजी में दो युवक घायल
ये भी पढ़ें : विवादों से घिरा रहने वाला PFI आखिर क्या है क्या?