इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Flood Killed 61 People): गत कई दिनों से हो रही बारिश के चलते गुजरात के कई जिले बाढ़ ग्रस्त हो गए है। भारी बारिश की वजह से आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार अपने स्तर पर बाढ़ को लेकर राहत बचाव कार्य जारी की हैं।

इस बीच, पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री से बात किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से राज्य में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। पीएम मोदी ने गुजरात में बाढ़ से प्रभावित लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए केंद्र की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।

गुजरात सरकार प्रभावित लोगों की सहायता के लिए कर रही है काम

सीएम से बात करने के बाद अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैंने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से भारी बारिश के कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थितियों के बारे में बात की है। मैंने मोदी सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। गुजरात प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रही हैं।

दो हजार से अधिक लोगों को निकाला गया सुरक्षित

गुजरात में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ की वजह से कई गांवों का संपर्क कट गया है। बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को निकालने के लिए हेलिकाप्टर तैनात किए गए हैं। बाढ़ के चलते अब तक करीब 61 लोगों की मौत हो गई है। एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान चला रही है। दो हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।

ये भी पढ़ें : अंडमान निकोबार में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 5 मापी गई तीव्रता

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube