इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Former Vice President Hamid Ansari) : पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने पाक पत्रकार को बुलाने के आरोप को सिरे से नकार दिया और कहा कि उन्होंने न कभी नुसरत मिर्जा को भारत बुलाया और न ही वह उनसे मिले। वहीं पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के सनसनीखेज दावे के बाद पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर भाजपा हमलावर हो गई है। इतना ही नहीं भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कई सवाल पूछे है। भाजपा ने पाकिस्तानी पत्रकार को पांच बार भारत बुलाने पर सवाल पूछा है।

मीडिया का एक धड़ा मेरे बारे में फैला रहा झूठ

अंसारी ने कहा कि मीडिया का एक धड़ा और भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मेरे बारे में झूठ फैला रहे हैं कि उपराष्ट्रपति रहते हुए मैंने पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा को बुलाया था। मेरे बारे में कहा जा रहा है कि नई दिल्ली में आयोजित आतंकवाद पर एक कॉन्फ्रेंस मैं नुसरत से मिला था। यह भी कहा जा रहा है कि ईरान में राजदूत रहते हुए मैंने देश के साथ गद्दारी की। सभी जानते हैं कि सरकार की सलाह पर ही विदेशी एक्सपर्ट्स को बुलाया जाता है।

11 दिसंबर 2011 को आतंकवाद पर कॉन्फ्रेंस का किया था उद्घाटन

उन्होंने बयान में कहा कि मैंने 11 दिसंबर 2011 को आतंकवाद पर कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया था। जिन लोगों को बुलाया गया था उनकी लिस्ट आयोजकों द्वारा ही बनाई गई थी। मैंने न तो कभी नुसरत मिर्जा बुलाया और न ही मुलाकात की। अंसारी ने कहा कि ईरान में राजदूत के तौर पर मेरा काम सरकार की जानकारी में रहता था। मैं देश की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध हूं और ऐसे मामलों में किसी भी तरह की टिप्पणी करने से बचता हूं। भारत सरकार के पास इस मामले में सारी जानकारी है और वही सच बताने के लिए अधिकृत है। तेहरान में राजदूत रहने के बाद मैं यूएन में भारत का स्थायी प्रतिनिधि बना था और मेरे काम के बारे में सबको जानकारी है।

क्या कहा था पाकिस्तानी पत्रकार ने ?

पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा ने दावा किया था कि 2005 से 2011 के बीच वह पांच बार भारत गए। उनका दावा है उन्हें उस वक्त के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने एक कॉन्फ्रेंस में बुलाया था। उन्होंने यूट्यूबर से बात करते हुए कहा था कि भारत दौरे के समय उन्हें विशेष छूट मिलती थी। वह सात शहरों में जा सकते थे। वह भारत से सूचनाएं इकट्ठा करके आईएसआई को दिया करते थे।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : ईरान में हिजाब का विरोध, सड़कों पर उतरीं महिलाएं, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ये भी पढ़े : 15 जुलाई से मुफ्त लगाई जाएगी कोरोना की बूस्टर डोज

ये भी पढ़े : काजोल दिखाएंगी ओटीटी पर पहली बार अपना बोल्ड लुक, इस सीरीज के पार्ट 2 में आ सकती हैं नजर

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtub