India News (इंडिया न्यूज),Digital Arrest: देश की राजधानी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में जालसाजों ने खुद को Ed का अधिकारी बताकर 65 साल के बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट करके 18.70 करोड़ रुपये ठग लिए। आपको बता दें कि बुजुर्ग की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की साइबर सेल आईएफएसओ ने मामले की जांच करते हुए अहमदाबाद से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गैंग में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।
पीड़ित का बयान भी दर्ज किया
आपको बता दें कि शुरुआती जांच में पता चला कि गैंग के सरगना ने गिरफ्तार आरोपियों के बैंक खातों का इस्तेमाल ठगी की रकम ट्रांसफर करने में किया है। पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला है कि जालसाजों ने ठगी की रकम को 750 से अधिक बैंक खातों में ट्रांसफर किया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि ग्रेटर कैलाश निवासी अरुण कुमार जैन ने साइबर क्राइम पोर्टल पर ठगी की शिकायत की थी जिसके जरिए स्पेशल सेल की साइबर सेल में शिकायत मिली। इसके बाद साइबर सेल ने पीड़ित का बयान भी दर्ज किया।
जानकारी मांगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीड़ित ने कहा कि अज्ञात लोगों ने 1 कंपनी में ऑनलाइन पैसे निवेश करने पर मुनाफा देने का झांसा दिया। आरोपियों ने उनको कहा कि रकम दोगुनी हो जाएगी। बातचीत के बाद हालांकि पीड़ित ने निवेश करने से साफ मना कर दिया लेकिन आरोपियों को पीड़ित के पास काफी पैसे होने की सूचना मिली। पीड़ित ने कहा कि उसके बाद उनके पास 1 अज्ञात नंबर से फोन आया, कॉलर ने खुद को Ed (प्रवर्तन निदेशालय) का अधिकारी बताया। आरोपी ने पीड़ित को वीडियो कॉल पर बात करने के लिए बोला। वीडियो कॉल करने पर आरोपी ने उनसे बैंक खाते में बड़ी रकम होने की जानकारी मांगी।