दिल्ली

G20 Summit: जी-20 पर सज रही दिल्ली, विदेशी मेहमानों के स्वागात के लिए तैयार है देश, काफिला के साथ मेट्रो स्थगित, जानिए पूरी खबर

India News (इंडिया न्यूज़),G20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) को लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है। दूसरी तरफ विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए पूरी दिल्ली को सजा दिया गया है। वहीं जहां देश में खुशी का माहौल है तो वहीं लोगों को कुछ परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि, दौरान विदेशी मेहमानों का काफिला जिस मेट्रो स्टेशन के नजदीक से गुजरेगा, उसको पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।

जिस बीच स्टेशन में किसी की भी प्रवेश व निकासी नहीं हो सकेगी। वहीं तकरीबन 15 मिनट बाद उस मेट्रो आवाजाही फिर से सामान्य होगी। वहीं, प्रगति मैदान का सबसे नजदीक सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन इस बीच पूरी तरह बंद रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने मेट्रो स्टेशनों के लिए प्लान तैयार कर लिया है। इसमें 10 सितंबर को मध्य दिल्ली के भी कई हिस्से प्रभावित रहेंगे। सुरक्षा कारणों से 39 मेट्रो स्टेशनों के कुछ गेट को बंद रखने की सोमवार सुबह जारी मेट्रो पुलिस ने शाम को वापस ले ली है।

विशेष पुलिस आयुक्त ने दी जानकारी

जी-20 शिखर सम्मेलन के बैठक के चलते दिल्ली का माहौल बतातें हुए विशेष पुलिस आयुक्त एसएस यादव ने कहा कि, आयोजन स्थल के सबसे नजदीक होने से 8-10 सितंबर के बीच सिर्फ सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन से निकास व प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगी। वहीं दूसरे किसी भी मेट्रो स्टेशन को समय विशेष के लिए तभी बंद किया जाएगा, जब वहां से किसी विदेशी मेहमान का काफिला गुजरेगा। इसमें किसी को कोई असमंजस नहीं होना चाहिए। अभी तक का ट्रैफिक पुलिस का यही प्लान है। आगे जैसी भी स्थिति बनेगी, उसके हिसाब से इसमें बदलाव किया जाएगा।

ये भी जाने (G20 Summit)

इसके साथ हीं दी विशेष पुलिस आयुक्त द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सम्मेलन के दौरान की ट्रैफिक की 25 अगस्त को एडवाइजरी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पोस्टल सेवाएं, स्वास्थ्य सेवा में सैंपल इकट्ठा करने वाले और एंबुलेंस सेवाएं लगातार चलती रहेगी। उनके आने-जाने पर कोई पाबंदी नहीं है। वहीं दूसरी कई सेवाओं के लिए नो एंट्री पास दिए गए हैं। नई दिल्ली इलाके में सात सितंबर की रात से 10 सितंबर की रात 12 बजे तक व्यवसायिक गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी।

ये भी पढ़े

Shubham Pathak

शुभम पाठक लगभग दो वर्ष से पत्रिकारिता जगत में है। वर्तमान में इंडिया न्यूज नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। वहीं इससे पूर्व में STV Haryana, TV100, NEWS India Express और Globegust में काम कर चुके हैं। संपर्क का स्रोत:- sirshubham84@gmail.com

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

24 minutes ago

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

58 minutes ago