India News (इंडिया न्यूज़), Delhi News: दिल्ली पूलिस को बड़ी सफलता मिली है। कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी के तीन शार्प शूटरों को पुलिस ने धर दबोचा है। हाल ही में लेडी डॉन और कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी 12 जनवरी को दिल्ली के द्वारका में शादी रचा ली है। इस शादी को अटेंड करने के लिए उसके गिरोह के गुर्गे दिल्ली पहुंचें। तभी दिल्ली पुलिस हरकत में आई और ताबड़तोड़ गिरफ्तारी कर रही है। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर काला जठेड़ी और कुलदीप रिठाला गैंग के 3 शार्प शूटर को गिरफ्तार किया हैं।
इनके पास से 2 पिस्टल और 7 कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस को एक इनफार्मेशन मिली कि काला जठेड़ी गैंग के गुर्गे रिठाला गांव में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने आ रहे हैं इसके बाद रोहिणी जिला स्पेशल स्टाफ और एन्टी ऑर्गेनाइज्ड क्राईम सेल ने जॉइंट टीम बनाई।
जॉइंट टीम ने बोला धाबा
रिठाला गांव की एक इमारत में छापेमारी की और वहां से 3 शार्प शूटर को पिस्तौल और कारतूस के साथ दबोच लिया गया। तीनो मनदीप उर्फ मोनू रोहतक, हरदीप मुकारसर पंजाब, सुनील शकूरपुर दिल्ली के रहने वाले हैं।तीनों बदमाशों ने पूछताछ में खुलासा किया कि काला जठेड़ी के लिए काम करते हैं और अपने हैंडलर के निर्देशों पर वारदात को अंजाम दिया करते हैं। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि तीनों शॉप शूटर रिठाला गांव में किस बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे।
शादी के लिए पैरोल पर बाहर आया गैंगस्टर काला जठेड़ी हरियाणा के रोहतक में खूनी गैंगवार की योजना बना रहा था। इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद स्पेशल सेल ने द्वारका इलाके से जठेड़ी गैंग के पांच शार्प शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से विदेशी हथियारों का जखीरा बरामद किया है।
Also Read:-
- RSS की तीन दिवसीय प्रतिनिधि सभा की बैठक आज से शुरू, क्षेत्रों के संघचालक का होगा चुनाव
- Pakistan Reaction on CAA: CAA पर आया पाकिस्तान का पहला बयान, मुमताज़ जहरा बलोच ने उगला जहर
- KYC Update Scam: आपका बैंक अकाउंट भी हो जाएगा खाली! KYC अपडेट के नाम पर हो जाएंगे कंगाल