Gas Cylinder Burst
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

दिल्ली स्थित नांगलोई में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा घटित हो गया। जानकारी के अनुसार नांगलोई क्षेत्र के लक्ष्मी पार्क स्थित मकान नंबर बी-65 में रसौई में गैस सिलिंडर फट गया। जिसके बाद घर में आग लग गई। इस हादसे में परिवार के 4 सदस्य बुरी तरह से झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बता दें कि एक दिन पहले भी दिल्ली में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हुआ था।

जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ, जब सुबह के चाय नाश्ते के इंतजाम में घर की महिला तैयारी कर रही थी। उसी समय गैस लीकेज के चलते गैस रिसाव होने लगा और एलपीजी गैस सिलिंडर धमाके के साथ फट गया। देखते ही देखते घर में आग लग गई। जिसमें घर के चार सदस्य बुरी तरह से झुलस गए। धमाका सुनते ही पड़ोस के लोग घर से बाहर निकले और दमकल विभाग को सूचना देकर अपने स्तर पर आग बुझाने में जुट गए।

मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक के बाद एक तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। दमकल विभाग के अनुसार इस हादसे में चार लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि गत दिवस भी दिल्ली के आजादपुर इलाके में झुग्गी में गैस सिलिंडर फट गया था। जिसमें पहले पांच लोगों के झुलसने की बात सामने आ रही थी। लेकिन दोपहर होते-होते घायलों की संख्या 11 पहुंच गई थी।

Read More : PM Modi Says अर्थव्यवस्था में सबकी भागीदारी जरूरी

Read More : Meeting Under Chairmanship of PM Modi क्रिप्टोकरेंसी और इससे जुड़े मसलों पर चर्चा की

Connect With Us : Twitter Facebook