Gas Cylinder Burst
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
दिल्ली के आजादपुर मंडी स्थित लाल बाग के पास लगती एक झुग्गी में अचानक एक घरेलु गैस सिलिंडर फटा गया। सिलिंडर फटते ही झुग्गी में आग लग गई। उस समय वहां पांच लोग मौजूद थे, जो कि आग की लपटों में बुरी तरह से फंस गए। देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया जिसके कारण झुग्गी में मौजूद पांचों लोग बुरी तरह से झुलस गए।
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी और निजी तौर पर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। अग्निशमन विभाग व पुलिस ने आकर मौके की स्थिति को संभालते हुए सभी घायलों को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं झुग्गी में लगी आग साथ लगती झुग्गियों को भी अपनी चपेट में लेने लगी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मश्कत कर रही हैं। वहीं पुलिस भी स्थानीय लोगों के साथ राहत बचाव कार्यों में जुटी हुई है।
पुलिस ने बताया कि हमारे पास सुबह ही झुग्गी में आग लगने की सूचना मिली थी। उसके बाद हमने मौके पर जाकर देखा तो फायर ब्रिगेड की टीम भी राहत बचाव कार्य में जुटी हुई थी। सिलिंडर कैसे फटा अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। अभी फिलहाल स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिशें की जा रही हैं।
Connect With Us : Twitter Facebook