Hindi News / Delhi / Gaur City 7th Avenue Society Video Drunken Boys In Greater Noidas Society Naked Dance Even Their Parents Will Feel Ashamed After Watching The Video

ग्रेटर नोएडा की सोसाइडी में नशे में धुत लड़कों का 'नंगा नाच', Video देखकर इनके मां-बाप को भी आ जाएगी शर्म

Gaur City 7th Avenue Society Video: इंस्टाग्राम अकाउंट @Greater Noida West.in पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है। जिसमें कुछ लोग होली खेलते नजर आ रहे हैं। सभी के ऊपर अबीर-गुलाल पड़ा हुआ है।

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज़),Gaur City 7th Avenue Society Video: इंस्टाग्राम अकाउंट @Greater Noida West.in पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है। जिसमें कुछ लोग होली खेलते नजर आ रहे हैं। सभी के ऊपर अबीर-गुलाल पड़ा हुआ है। पर तभी उनके बीच झगड़ा होने लगता है।

गौर सिटी 7th एवेन्यू सोसायटी का वीडियो वायरल

होली के जश्न के बीच ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी 7th एवेन्यू सोसायटी में कुछ लोगों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग आपस में गुत्थमगुत्था हो गए हैं। मारपीट के दौरान उठापटक की स्थिति बन गई और लोग एक-दूसरे पर हाथ साफ करने लगे। वीडियो में एक व्यक्ति इस पूरी घटना का वीडियो बना रहा है, वहीं उसके पीछे कुछ लोग जमकर मारपीट कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विवाद की असल वजह क्या थी और क्या सभी लोग नशे में थे या नहीं।

Arvind Kejriwal Daughter Wedding: शादी के बंधन में बंधीं अरविंद केजरीवाल की बेटी, जानिए कौन हैं दिल्ली के पूर्व CM के दामाद?

ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में नशे में धुत युवकों ने दिखाई दबंगई; जमकर चले लात-घूंसे

होली के दिन आपस में भिड़े लोग

सोशल मीडिया पर कल से एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो होली के दिन का है और गौर सिटी की 7th Avenue सोसायटी का है। वीडियो में आप साफ देख पाएंगे कि कुछ लोग होली खेल रहे हैं। इस बीच इन लोगों को क्या हो जाता है कि वह आपस में भिड़ जाते हैं। हालांकि इस लड़ाई में कितनी सच्चाई है इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल वीडियो पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Greater Noida West (@greaternoidawest.in) द्वारा साझा की गई पोस्ट

वीडियो हो रहा है वायरल

इस वीडियो को कई व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि पैसे के दम पर फ्लैट खरीद लिये जाते हैं। संस्कार पैसों में नहीं मिलते। वहीं एक ने कहा कि हर बार का है कोई ना किसी सोसायटी में… जिस फ्लैट वाले मार पीट करे उनको साल भर के लिए सारे सोसायटी फेस्टिवल सेलिब्रेशन से बैन कर देना चाहिए। एक ने कहा कि गौर करने की बात है कि गौर सिटी में बिना गौर किये कुटा जा रहा है..। एक ने कहा कि पूर्णत: बाहरी लोगों में आके यह किया है इसमें सोसाइटी के रेज़ीडेंट्स के साथ मार पीट हुई है।

‘AIMS’ भोपाल ने हासिल की बड़ी सफलता, अब ‘Digital’ होगी मरीजों की बेहतर देखभाल

Tags:

Gaur City 7th Avenue Society VideoGreater Noida Viral Video
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue