Weather Update: बारिश के लिए हो जाएँ तैयार, ‘इयान’ तूफान का असर दिल्ली-एनसीआर तक दिखाई दे सकता है

(इंडिया न्यूज़, Get ready for rain, the effect of ‘Ian’ storm can be seen up to Delhi-NCR): मानसून का सीजन आमतौर पर जुलाई से सितंबर के बीच रहता है। मानसून दिल्ली एनसीआर में पूरी तरह से विदा हो गया है। इस बीच मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिरसे मौसम करवाट बदल सकता है। दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है, लेकिन इसका मानसून से कोई लेना-देना नहीं।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में लगातार कई दिन और अच्छे स्तर पर बारिश होने के आसार हैं। संभावित बारिश के पीछे ‘इयान’ तूफान का असर बताया जा रहा है। स्काईमेट वेदर के अनुसार साउथ चाइना सी से उठा इयान तूफान दुनिया के विभिन्न देशों को प्रभावित कर रहा है। इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश होने के आसार हैं।

स्काईमेट वेदर के विशेषज्ञ महेश पलावत ने कहा कि मानसून खत्म होने के बावजूद बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण चार या पांच अक्टूबर से दो-तीन दिन वर्षा हो सकती है। इसके चलते वायु प्रदूषण के स्तर में कमी आ सकती है। दरअसल, पिछले कई दिनों से हल्की बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण काबू में था,लेकिन बारिश थमते से वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़ने लगा है.

Divyanshi Bhadauria

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

19 minutes ago

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

53 minutes ago