Hindi News / Delhi / Ghaziabad Crime News The Evil Mind Of The Fake Commissioner He Used To Make His Victims By Roaming Around In A Car Worth Crores You Will Be Shocked To Know The Matter

Ghaziabad Crime News: 'फर्जी कमिश्नर' का शैतानी दिमाग! करोड़ों की गाड़ी में घूमकर ऐसे बनाता था अपना शिकार, मामला जान माथा पकड़ लेगें आप

Ghaziabad Crime News: आरोपी की पहचान कृष्ण शेखर राणा के रूप में हुई है, जो दिल्ली के लाजपत नगर का रहने वाला है। वह फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खुद को ओमान का बड़ा अफसर बताता था और सरकारी अधिकारियों से विशेष प्रोटोकॉल की मांग करता था।

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

 India News(इंडिया न्यूज़),Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो खुद को ओमान का हाई कमिश्नर बताकर VIP सुविधाएं हासिल कर रहा था। करोड़ों रुपये की मर्सिडीज कार में नीली नंबर प्लेट, लाल-नीली बत्ती और ओमान का झंडा लगाकर यह शख्स अलग-अलग शहरों में धोखाधड़ी कर रहा था।

आरोपी की पहचान

आरोपी की पहचान कृष्ण शेखर राणा के रूप में हुई है, जो दिल्ली के लाजपत नगर का रहने वाला है। वह फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खुद को ओमान का उच्चायुक्त बताता था और सरकारी अधिकारियों से विशेष प्रोटोकॉल की मांग करता था।

Arvind Kejriwal Daughter Wedding: शादी के बंधन में बंधीं अरविंद केजरीवाल की बेटी, जानिए कौन हैं दिल्ली के पूर्व CM के दामाद?

Ghaziabad Crime News: ‘फर्जी कमिश्नर’ का शैतानी दिमाग! करोड़ों की गाड़ी में घूमकर ऐसे बनाता था अपना शिकार

VIP सुविधा के लिए भेजता था फर्जी लेटर

ट्रांस हिंडन कमिश्नरेट पुलिस के अनुसार, आरोपी ने गाजियाबाद, मथुरा और फरीदाबाद सहित कई शहरों में VIP सुविधाएं लेने के लिए फर्जी कागजात तैयार करवाए थे। वह डीएम कार्यालयों को पत्र लिखकर खुद को ओमान का हाई कमिश्नर बताता था, जिससे उसे विशेष सुरक्षा और अन्य सरकारी सुविधाएं आसानी से मिल जाती थीं। इसी सिलसिले में जब उसने गाजियाबाद में VIP प्रोटोकॉल की मांग की, तो पुलिस को शक हुआ। दरअसल, उसने खुद को ‘हाई कमिश्नर’ बताया, जबकि ओमान के लिए भारत में ‘एंबेसडर’ नियुक्त होता है। इसी विसंगति को देखकर जब जांच की गई, तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।

महिलाओं के लिए किसी संजीवनी से कम नही रीठा का सेवन

मर्सिडीज पर नीली नंबर प्लेट और एंबेसी के स्टीकर

आरोपी ने अपनी काली मर्सिडीज पर नीली नंबर प्लेट लगवाई थी, जो आमतौर पर राजनयिकों के वाहन के लिए प्रयोग में लाई जाती है। यही नहीं, कार पर लाल-नीली बत्ती और ओमान के झंडे वाला स्टीकर भी चिपकाया गया था। ताकि वह खुद को सही मायनों में एक विदेशी उच्चायुक्त साबित कर सके। इसके अलावा, उसने वर्ल्ड ह्यूमन राइट प्रोटेक्शन कमीशन का लाल रंग का स्टीकर भी कार के शीशे पर लगाया था, जिससे उसे कोई रोक-टोक न करे।

पुलिस ने बरामद किए दस्तावेज और विजिटिंग कार्ड

गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी कृष्ण शेखर राणा को गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक फर्जी आईडी कार्ड, 42 विजिटिंग कार्ड, एक लाल-नीली बत्ती, HR 26 CN 0088 नंबर प्लेट और 88 CD 01 नंबर वाली नीली प्लेट जब्त की गई है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि उसने अब तक किन-किन जगहों पर इसी तरह VIP सुविधाएं ली हैं और कितने लोगों को ठगा है। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

कैथल में होली के दौरान सड़क हादसे और झगड़ों का तांडव, चार की मौत, दर्जनों घायल, खुशियों के दिन छाया मातम

Tags:

Fake High Commissioner of Oman arrested in Ghaziabadghaziabad crime news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue