होम / Raghav Chadha Bungalow: राघव चड्ढा ने निचली अदालत के फैसले को उच्च न्यायालय में दी चुनौती

Raghav Chadha Bungalow: राघव चड्ढा ने निचली अदालत के फैसले को उच्च न्यायालय में दी चुनौती

Rajesh kumar • LAST UPDATED : October 10, 2023, 12:47 pm IST

India News (इंडिया न्यूज),Government Bungalow Allotment Dispute: पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को सरकारी बंगला खाली करने के मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने राघव चड्ढा को टाइप 7 बंगला खाली करने का आदेश दिया है। वहीं, सांसद राघव चड्ढा ने सरकारी बंगला खाली कराने से रोकने वाला अंतरिम आदेश रद्द करने के निचली अदालत के फैसले को मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी। इस याचिका को मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति संजीव नरुला की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए पेश किया गया जो बुधवार को इसे सूचीबद्ध करने पर राजी हो गयी।

निचली अदालत ने लगाई रोक

PTI के अनुसार, राघव चड्ढा की वकील ने कहा कि संसद सदस्य को एक नोटिस दिया गया और बंगला खाली कराने की कार्यवाही जारी है। उन्होंने इससे पहले कहा कि निचली अदालत की ओर से रोक लगायी गयी थी लेकिन इसे अब हटा लिया गया है। निचली अदालत ने पांच अक्टूबर को आदेश दिया था कि ‘आप’ नेता राघव चड्ढा यह दावा नहीं कर सकते कि आवंटन रद्द होने के बाद भी उन्हें राज्यसभा सदस्य के रूप में अपने पूरे कार्यकाल के दौरान सरकारी बंगले पर कब्जा कायम रखने का पूर्ण अधिकार है।

यह भी पढ़ेंः- Israel Palestine War: इजरायल-हमास की जंग के बीच सरकार का बड़ा फैलसा, दिल्ली में इन इलाकों की बढ़ाई सुरक्षा

दरअसल, अदालत ने 18 अप्रैल को पारित उस अंतरिम आदेश को रद्द करते हुए यह टिप्पणी की जिसमें राज्यसभा सचिवालय को राघव चड्ढा को सरकारी बंगले से बेदखल नहीं करने का निर्देश दिया गया था। निचली अदालत ने कहा कि चड्ढा को अंतरिम राहत दी गई थी कि उन्हें कानूनी प्रक्रिया के बिना आवास से बेदखल नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- crude oil Rate : इजराइल-हमास जंग के बाद तेल के दामों में बढ़ोतरी, भारत में महंगाई बढ़ने का डर

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.