India News (इंडिया न्यूज),Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के इको विलेज-2 सोसाइटी में डायरिया का प्रकोप फैल गया है। करीब 3000 परिवारों वाली इस सोसाइटी में 1500 से अधिक लोग बीमार पड़ चुके हैं, जिनमें से 50 से अधिक को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। अधिकतर बीमारियों का शिकार बच्चे हो रहे हैं। निवासियों का आरोप है कि सोसाइटी में सप्लाई हो रहा पानी दूषित है, जिसकी वजह से उल्टी, दस्त, पेट दर्द और बुखार जैसी समस्याएं बढ़ गई हैं।
पिछले सप्ताह सोसाइटी में पानी की टंकियों की सफाई की गई थी, जिसके बाद से ही लोगों की तबियत बिगड़नी शुरू हो गई। रविवार से यह स्थिति और गंभीर हो गई, जिससे सोमवार तक 50 से अधिक लोग अस्पताल पहुंच गए। मंगलवार सुबह बिसरख स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल की टीम ने सोसाइटी में पहुंचकर एक शिविर लगाया, जहां 350 निवासियों का इलाज किया गया। इसके बाद शाम को दो निजी अस्पतालों की टीमों ने भी शिविर लगाकर 200 लोगों की जांच की।
सोसाइटी में मलेरिया विभाग, भूगर्भ जल विभाग और यूपीपीसीबी की टीमें पहुंचीं और पानी के नमूनों की जांच की। अंडरग्राउंड वाटर टैंक में काई जमने की वजह से दूषित पानी की आशंका जताई जा रही है। निवासियों ने बताया कि पानी में कीड़े निकल रहे हैं, जिससे उनका रोष और बढ़ गया है।
जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा सोसाइटी के बेसमेंट में मच्छरों का लार्वा मिलने पर बिल्डर पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सोसाइटी के निवासियों में बीमारी का डर बना हुआ है और वे उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने स्थिति पर निगरानी रखते हुए शिविरों के माध्यम से निवासियों को दवाइयां वितरित की हैं। पानी के दूषित होने की संभावना के चलते नमूनों की जांच की जा रही है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।
Vande Bharat Sleeper Train: मुंबई-दिल्ली के बीच 12 घंटे में सफर, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का अनावरण
MCD Card Committee Election: आज होंगे दिल्ली MCD वार्ड कमेटी चुनाव, LG ने तय किए पीठासीन अधिकारी
India News (इंडिया न्यूज), Kuno National Park: श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क के जंगल में…
India News (इंडिया न्यूज), Pali News: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज़),Sunny Leone In Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना में…
PM Modi Writes A Letter To Ashwin: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अश्विन…
India News (इंडिया न्यूज), MP Crime News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में 37 साल…
India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur Rape Case: आए दिन महिलाओं के साथ हो रही वारदातों…