India News(इंडिया न्यूज़),Greater Noida Viral Video: इंस्टाग्राम अकाउंट @Greater Noida West.in पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है। जिसमें कुछ लोग होली खेलते नजर आ रहे हैं। सभी के ऊपर अबीर-गुलाल पड़ा हुआ है। हालांकि देखते ही देखते ये माहौल विवाद में बदल जाता है। चलिए जानते हैं ऐसा क्या हुआ था।

Amrapali Leisure Park सोसाइटी का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर कल से एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो होली के दिन का है और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की Amrapali Leisure Park सोसाइटी का है। वीडियो में आप साफ देख पाएंगे कि कुछ लड़के सोसाइटी में होली खेल रहे हैं। देखते ही देखते होली का ये माहौल विवाद में छिड़ जाता है। बता दें विवाद थमने के बजाए मारपीट तक आ जाता है। ऐसे में वहां सुरक्षा गार्ड्स पहुंचकर लाथी-डंडे से झगड़ा रोकने की कोशिश करती है। हालांकि वीडियो के मुताबिक लड़ाई की वजह DJ बजाना बताया जा रहा है। फिलहाल इस बात में कितनी सच्चाई है ये कहा नहीं जा सकता है। बता दें इस वीडियो पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।

शनि अमावस्या से ठीक 9 दिन पहले घटने वाला हैं इन 3 राशियों के साथ कुछ ऐसा कि…गुरु करेंगे गोचर जिससे धरती पर ही दिखेगा नर्क

वीडियो हो रहा है वायरल

इस वीडियो को कई व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि दारू का नशा सबसे बुरा। वहीं एक ने कहा कि दारू पीकर लड़के यहीं करते हैं। एक ने कहा कि बहुत सही किया। एक ने कहा कि और ये सोसायटी वाले खुद को समझते हैं औकात असली यही है इनकी।

झाड़-फूंक के चक्कर में तांत्रिक ने मासूम को दिया ऐसा दर्द, तड़पता रह गया छह महीने का बच्चा, खबर पढ़ कांप उठेगी रूह