Gurugram Mosque: दिल्ली के पास बसे साइबर सिटी गुरुग्राम में बीती रात फिर नमाज पर बवाल शुरू हो गया है। नमाज को लेकर गुरुग्राम के पटौदी कस्बे के गांव बहोडा कलां में यह हंगामा हुआ है। कुछ शरारती तत्वों ने इस दौरान एक मकान में बनी मस्जिद में नमाज पढ़ रहे लोगों के साथ मारपीट की है। जिसके बाद मस्जिद को ताला लगा दिया गया था। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों का मेडिकल परिक्षण कराया।
कई धाराओं में दर्ज हुई रिपोर्ट
आपको बता दें कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 147, 149, 295ए, 323, 506 के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी दे दें कि विवादों से गुरुग्राम का बेहद ही गहरा नाता रहा है। दरअसल, आज से करीब 3 साल पहले भी गुरुग्राम में खुले में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। इसके साथ ही शीतला कॉलोनी के घर में अवैध रूप से बनाई गई एक मस्जिद को लेकर विवाद गहरा होता गया था।
मौका देखते ही फरार हुआ आरोपी
बता दें कि मामले में की गई शिकायत के मुताबिक राजेश चौहान उर्फ बबलू, अनिल भदौड़िया और संजय व्यास के कहने पर करीब 200 लोगों ने मस्जिद को घेर लिया। इस दौरान सभी ने मिलकर नमाजियों को गांव से निकालने की धमकी दी। मामले की सूचना मिलते ही लोग घटनास्थल पर इकट्ठा होने लगे। इसी दौरान मौका पाकर आरोपी वहां से फरार हो गए। लेकिन इस जल्दबाजी में एक आरोपी का मोबाइल फोन वहीं गिर गया।
Also Read: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में हुई फायरिंग, पुलिस अधिकारी सहित 5 की मौत