Hanuman Jayanti Shobha Yatra: रामनवमी के दिन से ही पश्चिम बंगाल, बिहार और अन्य राज्यों में साम्प्रदायिक हिंसा की खबरें सामने आने लगी हैं। इसी को देखते हुए हनुमान जन्मोत्सव समारोह के लिए देश भर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। ऐसे में आज दिल्ली के जहांगीरपुरी, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में कड़ी सुरक्षा देखने को मिली। हनुमान जन्मोत्सव यात्रा से पहले दिल्ली पुलिस की मदद के लिए जहांगीरपुरी में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। साथ ही ड्रोन से भी हर जगह नजर रखी जा रही है।

इन जगहों पर ही यात्रा की अनुमति

स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर दीपेंद्र पाठक ने बताया कि जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती समारोह आयोजकों के परामर्श से आयोजित किया जा रहा है। सुनिश्चित किया जा रहा है कि यह सुरक्षित तरीके से हो स्थानीय पुलिस की तैनाती के अलावा चार अर्धसैनिक दलों को तैनात किया गया है। हम स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रहे हैं वहीं, उत्तर पश्चिम के डीसीपी जितेंद्र मीणा ने बताया कि एस ब्लॉक के पास, जहांगीरपुरी पीएस के पास और ई ब्लॉक के कुशाल चौक तक ही यात्रा की अनुमति है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी लगातार इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे हैं।

ये भी पढें- Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जन्मोत्सव पर्व पर सुंदरकांड का पाठ करने पर रखें इन बातों का ध्यान