India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Today: राजधानी दिल्ली में कई दिनों से बारिश हो रही है। पिछले कुछ दिनों बारिश होने के कारण लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली। वहीँ बारिश और तूफान के बाद एक बार फिर राजधानी में गर्मी ने करवट लेना शुरू कर दी है। देश के अलग-अलग हिस्सों में तेज धूप, लू और तापमान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। वहीं, कुछ राज्यों में तूफान, बारिश और बिजली गिरने का भी खतरा मंडरा रहा है। आइए जानते हैं कहां कैसा रहेगा मौसम
delhi Weather News Today:
वहीँ गुरुवार 10 अप्रैल और शुक्रवार 11 अप्रैल को बारिश और आंधी के बाद तापमान में थोड़ी राहत मिली थी। अब गर्मी का असर फिर बढ़ने लगा है और 16-17 अप्रैल को लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। सोमवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री के आसपास रह सकता है। यलो अलर्ट जारी किया गया है और लू का असर दो से तीन दिन तक रह सकता है।
जैसलमेर, बीकानेर जैसे इलाकों में 15-16 अप्रैल को तापमान 44-45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है और लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। हालांकि, 17-18 अप्रैल को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर से पूर्वी राजस्थान में मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।