इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Heavy Rain ) : सोमवार दोपहर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई। जिससे दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली में दोपहर को आईटीओ, इंडिया गेट और विजय चौक समेत कई स्थानों में भारी बारिश हुई। दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश के साथ ही मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के चलते गुजरात और तेलंगाना में स्कूल कालेज बंद कर दिए गए हैं।
तेलंगाना में भारी बारिश के बीच राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने 11 जुलाई से शैक्षणिक संस्थानों के लिए तीन दिन बंद की घोषणा की है। इसके अलावा गुजरात के अहमदाबाद में स्कूल और कालेज को सोमवार को बंद कर दिए गए हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने 11 जुलाई को कर्नाटक के कई इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की थी। शनिवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने आगमन की सामान्य तिथि से दो दिन बाद महाराष्ट्र पहुंचा, जो राज्य के मध्य भागों और कोंकण क्षेत्र को कवर करता है।
तेलंगाना में अगले 4 से 5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि एनडीआरएफ की टीमें और सरकारी तंत्र किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं। सीएम ने आदेश दिए है कि पुराने व जर्जर भवनों से लोगों को विस्थापित किया जाए।
उन्होंने कलेक्टरों को आदेश दिए है कि सभी विभागों के साथ तालमेल बनाकर काम करें और किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो यह सुनिश्चित करें। एक अन्य आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्य सचिव ने कलेक्टरों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है। इसके साथ ही किसी भी हाल में जान-माल की हानि, या किसी भी संपत्ति को नुकसान को रोकने के लिए सर्तक रहने को कहा है।
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी को लेकर मौसम एजेंसियों ने उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली में और बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही दिल्ली के पड़ोसी इलाको इंदिरापुरम, नोएडा, गुरुग्राम, मानेसार में भी बारिश की संभावना जताई है।
क्षेत्रीय मौसम विभाग ने अगले 2 घंटों के दौरान हरियाणा के मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, रेवाड़ी में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तर प्रदेश के देवबंद, शामली, खतौली, जलेसर में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही राजस्थान के भिवाड़ी, डीग, लक्ष्मणगढ़ में भी बारिश की संभावना बताई गई है। मालूम हो कि मानसून ने 30 जून को राष्ट्रीय राजधानी में दस्तक दी थी, लेकिन तब से बारिश ज्यादा नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें : अंडमान निकोबार में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 5 मापी गई तीव्रता
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस ने नई…
India News (इंडिया न्यूज),UP News : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के पहासू में इंडिया न्यूज़…
Liver Health Tips: भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर स्वास्थ्य संबंधी चेतावनियों पर ध्यान नहीं…
पत्नी की तरफ से पति पर असभ्य और लालची होने का आरोप लगाया। पत्नी की…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar shiv mandir found: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 54 साल पुराने…
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: पूर्णिया में एक बड़ी घटना घटी है जहां शराब…