India News(इंडिया न्यूज) Dating app scam exposed 2025: शाहदरा डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने दिल्ली के आनंद विहार स्थित क्रॉस रिवर मॉल के ‘बिग डैडी बार’ में चल रहे हाई-टेक डेटिंग ऐप स्कैम का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों – राजेंद्र, कुलदीप, आशीष और दीपक – को गिरफ्तार किया है, जो डेटिंग ऐप्स के जरिए लोगों को फंसाकर ठगी करते थे।
ऐसे करते थे शिकार
Dating app scam exposed 2025
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों का तरीका बेहद शातिराना था। ये लोग टिंडर, बम्बल, हिंज, हैपन और वू जैसे डेटिंग ऐप्स पर फर्जी महिला प्रोफाइल बनाते थे। जब कोई व्यक्ति इनके झांसे में आ जाता, तो उसे मिलने के लिए ‘बिग डैडी बार’ बुलाया जाता। बार में पहले से मिलीभगत कर रखे क्लब कर्मचारी और लड़कियां पीड़ित को महंगे खाने और ड्रिंक्स का ऑर्डर करने के लिए उकसाते थे। इसके बाद भारी-भरकम बिल थमा दिया जाता और जबरन पेमेंट करवाया जाता। इस ठगी के बदले आरोपियों को क्लब से रोजाना तीन हजार रुपये मिलते थे।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
शनिवार (8 मार्च) को शाहदरा STF को इस स्कैम की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने ‘बिग डैडी बार’ पर छापा मारा और मुखबिर ने चार संदिग्धों की पहचान कराई। STF ने तुरंत चारों को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से चार मोबाइल फोन (रियलमी, रेडमी और वीवो) बरामद किए, जिनका इस्तेमाल ठगी में किया जाता था।
कानूनी शिकंजा कसा
आरोपियों के खिलाफ एफआईआर नंबर 109/25 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4)/3(5) BNS में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों और क्लब प्रबंधन की भूमिका की भी गहराई से जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।