Hindi News / Delhi / Holi Special Trains If You Are Going Home On Holi Then Know This Important News Or Else You May Miss The Train This Big Change Has Happened At New Delhi Station

Holi Special Trains: होली पर जा रहे हैंं घर तो जान लें ये जरूरी खबर वरना छूट सकती है ट्रेन, नई दिल्ली स्टेशन पर हो गया है ये बड़ा बदलाव

Holi Special Trains: इन बदलावों का उद्देश्य यात्रियों को सुविधाजनक तरीके से ट्रेनों में चढ़ने में मदद करना और भीड़ नियंत्रण को सुनिश्चित करना है। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर ने जानकारी दी कि नई दिल्ली स्टेशन पर अजमेरी गेट साइड से प्रवेश के नियमों में बदलाव किया गया है

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Holi Special Trains: होली के मौके पर रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। इन बदलावों का उद्देश्य यात्रियों को सुविधाजनक तरीके से ट्रेनों में चढ़ने में मदद करना और भीड़ नियंत्रण को सुनिश्चित करना है। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर ने जानकारी दी कि नई दिल्ली स्टेशन पर अजमेरी गेट साइड से प्रवेश के नियमों में बदलाव किया गया है।

प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए ऐसे जाएं

नई व्यवस्था के तहत प्लेटफॉर्म 1 से 15 पर प्रवेश अब एफओबी3 (गेट 8), एफओबी2 (गेट) और एफओबी1 के माध्यम से होगा। प्लेटफॉर्म 16 पर जाने वाले आरक्षित यात्रियों को गेट 10 से प्रवेश मिलेगा, जबकि अनारक्षित यात्रियों को गेट 12 से प्लेटफॉर्म में प्रवेश करना होगा। प्लेटफॉर्म 16 से चलने वाली विशेष ट्रेनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। भीड़ प्रबंधन के लिए दिल्ली डिवीजन ने छह स्टेशनों- नई दिल्ली, दिल्ली, निजामुद्दीन, आनंद विहार, गाजियाबाद और पानीपत में मिनी कंट्रोल रूम बनाए हैं। इन कंट्रोल रूम्स के जरिए ट्रेन संचालन और भीड़ नियंत्रण की निगरानी की जाएगी। इसके अलावा, विशेष ड्यूटी अधिकारी (एसडीओ) की तैनाती भी की गई है, ताकि संचालन में कोई दिक्कत न हो। नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशनों पर विशेष होल्डिंग एरिया भी बनाए गए हैं, जहां भीड़ बढ़ने पर यात्रियों को सुरक्षित रखा जाएगा।

Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में बदलने वाला है मौसम का मिजाज! इस दिन से तापमान में आएगी गिरावट, IMD ने दी चेतावनी

Holi Special Trains: होली पर जा रहे हैंं घर तो जान लें ये जरूरी खबर वरना छूट सकती है ट्रेन

पानीपत में हत्या : पशुबाड़े में अधेड़ का खून से लथपथ शव मिला, लूटपाट की आशंका

होल्डिंग एरिया में टिकट बुकिंग काउंटर में बदलाव

यात्रियों की सुविधा के लिए होल्डिंग एरिया में टिकट बुकिंग काउंटर भी स्थानांतरित किए गए हैं। इसके अलावा, टिकट जांच कर्मचारियों (टीटीई) को विशेष वर्दी दी गई है, ताकि उन्हें आसानी से पहचाना जा सके। भीड़ नियंत्रण और समन्वय के लिए वाणिज्यिक और आरपीएफ कर्मचारियों को वॉकी-टॉकी भी प्रदान किए गए हैं। बिना टिकट यात्रियों को स्टेशन परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके लिए मोबाइल टिकटिंग और स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराई गई हैं।

प्लेटफॉर्म 16 से विशेष होली ट्रेनों का संचालन

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफॉर्म 16 से विशेष होली ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। कुछ व्यस्त ट्रेनों को भी प्लेटफॉर्म 16 पर स्थानांतरित किया गया है। सभी प्रमुख स्टेशनों से नियमित आरक्षित और अनारक्षित होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यात्रियों को सुचारू रूप से ट्रेनों में चढ़ाने के लिए सर्पेन्टाइन कतार व्यवस्था लागू की गई है। साथ ही, नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशनों पर विशेष टिकट जांच दल तैनात किए गए हैं, जो सुनिश्चित करेंगे कि केवल आरक्षित टिकटधारी यात्री ही अपने कोच में प्रवेश करें। यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की पर्याप्त तैनाती की गई है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे निर्धारित गेट से ही प्रवेश करें और बिना टिकट यात्रा से बचें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

CM Yogi की मंत्री ने मुस्लिम मर्दों पर ये क्या कह दिया? छूट जाएगी महिलाओं की हंसी, तिलमिला उठे कट्टरपंथी

Tags:

Changes at Delhi StationsEntry changed at New Delhi StationHoli Special Trains
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue