India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में AIMIM ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जिसके लिए पार्टी प्रमुख ओवैसी प्रचार कर रहे हैं। दिल्ली के रण में ओवैसी की एंट्री ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की नींद उड़ा दी है। दोनों ही पार्टियां आरोप लगा रही हैं कि इससे अल्पसंख्यक वोट बंट जाएंगे। इस पर ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा, कब तक रोओगे, मर्द बनो। हम दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें पेचिश हो रही है। हमने लोकसभा का चुनाव लड़ा था क्या?
ओवैसी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल झूठ बोलते हैं कि पानी मुफ़्त मिलता है। अब वो कह रहे हैं कि पानी में ज़हर मिला दिया गया है। अगर ज़हर मिला दिया गया है तो लोग बीमार क्यों नहीं पड़ते। महाकुंभ में हुई भगदड़ में हुई मौतों पर उन्होंने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
भोपाल ‘हॉन्टेड हवालात’: 20 साल बाद सौरभ शर्मा को रखा उसी जगह,क्या फिर होगी कोई अनहोनी?
वक्फ संपत्तियों को नष्ट करने के लिए लाया जा रहा है कानून
ओवैसी ने अमानतुल्लाह खान के बेटे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बच्चों को अपनी हद में रहना चाहिए। उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक पर भी कहा कि किसी भी व्यक्ति के बस की बात नहीं है कि वह कुछ घंटों में 655 पन्ने पढ़कर अपनी राय दे दे। फिर भी हमने संशोधन दिए, लेकिन हमारे सभी संशोधन खारिज कर दिए गए। अब जो कानून लाया जा रहा है, वह वक्फ संपत्तियों को नष्ट करने के लिए लाया जा रहा है।
ओवैसी ने किन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं?
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली के मुस्लिम इलाकों वाली दो सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। उन्होंने मुस्तफाबाद सीट से ताहिर हुसैन और ओखला विधानसभा सीट से शिफा-उर-रहमान को मैदान में उतारा है। राजधानी के सियासी अखाड़े में उतरे दोनों ही उम्मीदवार दिल्ली दंगों के आरोपी हैं। उन्हें चुनाव प्रचार के लिए कोर्ट से पैरोल मिली है।