How Mother And Two Children Died

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली

राजधानी दिल्ली में बहुत ही दुखद घटना सामने आई। बता दें कि दिल्ली के आनंद पर्वत क्षेत्र के एक घर में घरेलू गैस रिसाव हो गया जिस कारण आग लग गई। हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बुधवार सुबह आनंद पर्बत पुलिस स्टेशन पर गैस सिलेंडर लीकेज की सूचना आई। मौके पर पहुंचे तो क्षेत्र के पंजाबी बस्ती गुलशन चौक की गली नंबर चार में मकान जी-175/72 में आग लगने से चार लोग बुरी तरह जल गए।

Also Read : Aryan’s Food In NCB Custody : आर्यन खान के लिए मंगवाई गई डिश

सभी घायलों को पीसीआर वैन से इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया आरएमएल अस्पताल भेजा गया। जिस समय हादसा हुआ उस समय 13 वर्षीय महक अपने तीन भाई-बहनों और मां के लिए खाना बना रही थी। उसकी मां उस समय सो रही थी। महक के पिता राजेश घर पर नहीं थे। इस घटना में सुषमा (36), उनके सात वर्षीय जुड़वा बच्चे मान्सी और मोहन की इलाज के दौरान मौत हो गई। सिलेंडर में हालांकि विस्फोट नहीं हुआ, लेकिन गैस लीकेज के कारण तेज आग लगी, जिससे घर के लोग भाग नहीं सके। मामले की जांच की जा रही है।

Connect With Us : Twitter Facebook