India News (इंडिया न्यूज),Avadh ojha: मोटिवेशनल स्पीकर और मशहूर आईएएस टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। ओझा सर के नाम से मशहूर अवध ओझा ने दिल्ली चुनाव से पहले 2 दिसंबर को केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आप जॉइन की थी। आप जॉइन करने के बाद ओझा सर ने कहा- हम शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम करते रहे हैं। अगर कोई पूछे कि आपको राजनीति और शिक्षा में से किसी एक को चुनना है तो हम राजनीति को चुनेंगे।
शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नाम कमा चुके अवध ओझा का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है। मशहूर यूट्यूबर होने के साथ ही वह यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों को कोचिंग भी देते हैं। अवध ओझा का जन्म 3 जुलाई 1984 को यूपी के गोंडा में हुआ था। उनके पिता श्रीमाता प्रसाद ओझा पोस्टमास्टर थे, जबकि उनकी मां पेशे से वकील थीं। अवध ओझा की शुरुआती पढ़ाई गोंडा में ही हुई। 10वीं करने के बाद उन्होंने फातिमा इंटर स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की। वह बचपन से ही आईएसएस अधिकारी बनना चाहते थे।
आईएएस बनने के लिए अवध ओझा ने दिल्ली में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। उन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा तो पास कर ली, लेकिन मेन्स पास नहीं कर पाए। इसके बाद उन्होंने छात्रों को कोचिंग देना शुरू कर दिया। यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों को कोचिंग देने के साथ-साथ उन्होंने अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी शुरू किया। लोगों को उनका पढ़ाने का तरीका पसंद आने लगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अवध ओझा के पास करीब 11 करोड़ रुपए की संपत्ति है। ओझा सर ने एक बयान में कहा था- मैं सबका हूं। कृष्ण की तरह जो मुझे अपने साथ रखेगा, मैं उसके साथ ही जाऊंगा।
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड…
भारत में ईंधन के रेट कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों और विदेशी मुद्रा दरों के…
Numerology 9 January 2025: आज पौष शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार है। दशमी…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है।…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट…
Aaj ka Mausam: इन दिनों दिल्ली, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड…