India News(इंडिया न्यूज़),Delhi : दिल्ली के सत्ता संग्राम में AAP ने बड़ी सियासी चाल चल दी है। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने गुरुवार महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये देने की महिला सम्मान योजना को मंजूरी दे दी है। बता दें कि CM आतिशी की अध्यक्षता में दिल्ली कैबिनेट की बैठक में इसका निर्णय लिया गया। अब इसकी फाइल उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास भेजी जाएगी। राजनिवास से मंजूरी मिलने के बाद योजना लागू होगी।
पैसे आने शुरू हो जाएंगे
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी दफ्तर में कैबिनेट के फैसले की जानकारी दी। केजरीवाल का बड़ा दावा है कि दोबारा AAP की सरकार बनने पर यह राशि 2100 रुपये कर दी जाएगी। शुक्रवार से महिलाएं इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन भी कर सकेंगी। अरविंद केजरीवाल के अनुसार, हर महिला के अकाउंट हर महीने कुछ पैसे डलवाने का वादा पिछले मार्च में किया था। गुरुवार को यह योजना मंजूर कर ली गई है। 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए महिलाओं को रजिस्ट्रेशन भी करना होगा। जो महिलाएं रजिस्ट्रेशन करेंगी उनके अकाउंट में हर महीने पैसे आने शुरू होगे।
बच्चे ही देश का भविष्य
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले मार्च में वादा करने के बाद इन लोगों ने फर्जी केस करके उनको जेल में भेजा । बाहर आने के बाद CM के साथ इस योजना को लागू करने के लिए काम कर चल रहा था। अब जाकर यह योजना दिल्ली में लागू हो गई है। महिलाओं पर यह कोई अहसान नहीं, महिलाएं अपना परिवार चलाती हैं, बच्चों को अच्छे संस्कार भी देती हैं, बच्चों को पाल कर बड़ा करती हैं और बच्चे ही देश का भविष्य हैं।