इंडिया न्यूज, New Delhi News। Monkeypox In Delhi : मंकीपॉक्स को लेकर आईसीएमआर की रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में मंकीपॉक्स के कुल 5 केसों में से तीन की हेट्रोसेक्सुअल हिस्ट्री रही है। बाकी दो की सेक्सुअल हिस्ट्री पता नहीं लग पाई है। प्रारंभिक अध्ययन से पता चला है, कि दूसरे, तीसरे और पांचवें मामलों ने लक्षणों की शुरूआत के 21 दिनों के भीतर हेट्रोसेक्सुअल के इतिहास को साझा किया, जो ड्रग्स या अल्कोहल के प्रभाव में नहीं थे।

वहीं केस 1 और 4 ने किसी भी यौन संपर्क से इनकार किया। इनमें से किसी ने भी होमोसेक्सुअल से इनकार किया है जो मंकीपॉक्स के मरीजों में सामान्यत: देखा गया है।

सभी पूरी तरह से रिकवर हो चुके

इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी मामलों में समलैंगिक के इतिहास से इनकार किया गया है। यह रिपोर्ट बिना किसी अंतरराष्ट्रीय यात्रा इतिहास के भारत में मंकीपॉक्स संक्रमण के 5 मामलों पर फोकस है। रिपोर्ट के अनुसार सभी मामले हल्के थे और पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं।

यौन संचारित संक्रमण नहीं था किसी भी मामले में

आईसीएमआर की रिपोर्ट के अनुसार, किसी भी एसटीडी (यौन संचारित रोग या संक्रमण) की पहचान नहीं की गई, लेकिन एक मामले में, एचबीवी (हेपेटाइटिस बी वायरस) की सूचना मिली थी। चार मामलों में नॉनटेंडर फर्म लिम्फैडेनोपैथी थी। एक मामले में एचबीवी को छोड़कर इन मामलों में कोई जटिलताएं या यौन संचारित संक्रमण दर्ज नहीं किए गए थे।

किसी ने भी नहीं लगवाई थी वैक्सीन

साथ ही, रिपोर्ट से पता चला कि अध्ययन के तहत सभी मामलों में मंकीपॉक्स या चेचक का टीका नहीं लगाया गया था। पांच मामलों में से, तीन पुरुष थे, जबकि दो महिलाएं थीं।

ये भी पढ़े : We Women Want : मेनोपॉज पर विशेषज्ञ बताएंगे कैसे खुद को रखें स्वस्थ

ये भी पढ़े : सुधीर और सुखविंदर का कबूलनामा : सोनाली को दी थी जबरन ड्रग्स, तबीयत बिगड़ी तो 2 घंटे बैठे रहे वॉशरूम में लेकर

ये भी पढ़े : 28 को नये अध्य्क्ष पर फैसले के आसार कम, पूरा गांधी परिवार प्रियंका के बेटे के जन्मदिन के लिए होगा विदेश में

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube