तो क्या इसलिए इतनी आसानी से कोर्ट के अंदर तक पहुंच गए गैंगस्टर
गैंगस्टर गोगी की हत्या के बाद कई सवाल हुए खड़े
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
क्या कोई भी व्यक्ति कोर्ट के अंदर हथियार लेकर इतनी आसानी से पहुंच सकता है। यह सवाल सभी के दिमाग में कल की वारदात जोकि रोहिणी कोर्ट रूम में हुई के बाद आ रहा है। शुक्रवार दोपहर को रोहिणी कोर्ट में दहला देने वाली आपराधिक वारदात हुई। इस वारदात के बाद हर कोई सोच रहा है कि क्या कोर्ट में किसी का मर्डर (वो भी किसी गैंस्टर का) करना इतना आसान है।
इसलिए इतनी आसानी से अंदर तक पहुंचे हमलावर
रोहिणी कोर्ट परिसर में गैंगस्टर गोगी की हत्या जिन लोगों ने की वो lawyer की ड्रेस में थे। सवाल यह पैदा होता है कि क्या वकील की ड्रेस में कोई भी अपराधी इतनी आसानी से पहुंच सकता है। वहीं इस हिंसक वारदात के बाद कोर्ट में काम करने वाले वकील खौफ के साये में हैं। जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ वकील ने बताया कि गेट नंबर 1, 4, 5 और 7 से रोहिणी कोर्ट परिसर में प्रवेश होता है। गेट नंबर 1 केवल जजों के लिए है, 4 और 7 से वकीलों की एंट्री होती है और 5 नंबर से मुवक्किल को एंट्री मिलती है।
इस तरह होती है एंट्री
वकील साहब ने बताया कि जजों के वाहन देखते ही गेट खोल दिए जाते हैं। मुवक्किल अपनी तारीख की पर्ची दिखाकर कोर्ट परिसर में प्रवेश करते हैं। वकीलों की ड्रेस देखकर गेट पर इन्हें कोई नहीं रोकता। शुक्रवार को अपराधी काली ड्रेस में कोर्ट परिसर में बिना तलाशी कराए हथियारों के साथ घुस गए।
बहुत अच्छे से की थी रेकी
दिल्ली व एनसीआर के टॉप-10 गैंगस्टर में शुमार जितेंद्र गोगी की हत्या बहुत ही सोची-समझी साजिश के तहत की गई है। इसके लिए बाकायदा रोहिणी कोर्ट की रेकी और ट्रायल भी किया गया था। हमलावर राहुल उर्फ फफोदा व उसका साथी lawyer की पूरी ड्रेस में आए थे। उन्होंने टाई व बैंड लगा रखा था। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया है कि ऐसे में दोनों हमलावरों की चेकिंग नहीं हुई थी और वे आसानी से कोर्ट के अंदर चले गए। दोनों हमलावर टिल्लू ताजपुरिया गिरोह के गुर्गे थे।
सुबह ही पहुंच गए थे कोर्ट
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पता चला है कि दोनों हमलावर सुबह के समय ही कोर्ट में आकर बैठ गए थे। रोहिणी जिले के एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि कोर्ट रूम व उसके बाहर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं। कोर्ट रूम ले जाने की गैलरी व एंट्री प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इनकी फुटेज जब्त कर ली गई है।