इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
If the onion was not given, the girl slapped इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। जो साइकिल पर कचौड़ी बेच रहे दुकानदार से लड़ रही है। लड़की गुस्से में कचौड़ी वाले को न केवल थप्पड़ मारती है बल्कि उसकी रहेड़ी भी पलट देती है। इससे दुकानदार का सारा सामान जमीन पर बिखर जाता है। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि लड़की को गुस्सा इसलिए आता है क्योंकि उसे दुकानदार कचौड़ी के साथ प्याज नहीं देता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लड़की कचौड़ी वाले से प्याज मांगती है।
If the onion was not given, the girl slapped
इस पर दुकानदार बताता है कि प्याज खत्म हो गई है। इस बात पर लड़की को गुस्सा आ जाता है और वो दुकानदार पर चिल्लाने लगती है। इसके बाद जब दुकानदार लड़की से पैसे मांगता है तो लड़की भड़क जाती है और पैसे देने से इनकार कर देती है और दुकानदार से हाथापाई करने लगती है। प्याज के लिए लड़की को इस तरह से लड़ता देख आसपास मौजूद अन्य लोग उसे शांत कराते हैं और कहते हैं गरीब के पैसे तो देने होंगे। इस पर लड़की वहां मौजूद लोगों से भी लड़ने लगती है और उन्हें भी उलटा सीधा बोलने लगती है।
If the onion was not given, the girl slapped
हद तो तब हो जाती है जब वो लड़की गुस्से में कचौड़ी वाले की साइकिल को लात मार देती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की के लात मारने से दुकानदर की साइकिल गिर पड़ती है और उसमें रखा सारा सामान जमीन पर बिखर जाता है। ये देखकर वहां मौजूद लोग इसका विरोध करते हैं और लड़की से पैसे देने को कहते हैं। हालांकि लड़की अपने गुस्से के सामने किसी की भी एक नहीं सुनती है। इस पूरी घटना का वीडियो एक लड़का बना रहा होता है। जिसे देखकर लड़की उसे धमकी देती है।
If the onion was not given, the girl slapped
लड़की कहती है कि वीडियो बंद कर दे नहीं तो तुझे भी थप्पड़ मार दूंगी। इसके बाद जब दुकानदार लड़की से अपने नुकसान का पैसा मांगता है तो लड़की दुकानदार को दो बार थप्पड़ जड़ देती है। आसपास मौजूद लोगों कहते हैं कि ये लड़की होने का फायदा उठा रही है। ये वीडियो कहां की है अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल सकती है। इस वीडियो को देखकर ये भी नहीं कहा जा सकता है ये घटना कोई वीडियो शूट का हिस्सा है या फिर असली है।
Also Read : Corona Update Today 24 घंटे में 13204 लोग कोरोना से उबरे
Also Read : Corona Return : यूरोप में फिर बढ़े पॉजिटिव केस
Connect With Us : Twitter Facebook