India News (इंडिया न्यूज)India-Pakistan Ceasefire: जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमलों और पाकिस्तान के रवैये को लेकर पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान तब तक नहीं सुधरेगा जब तक कुछ बुनियादी चीजें नहीं बदल जातीं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत को आतंकी घटनाओं के लिए हमेशा तैयार रहना होगा।
किरण बेदी ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, “ऐसी कई चीजें हैं जो तब तक वैसी ही रहेंगी जब तक उनमें बदलाव नहीं आता। हमें अपनी आंतरिक सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क रहना होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ सुरक्षा ही नहीं, बल्कि भारत को अपने आर्थिक विकास पर भी उतना ही ध्यान देना चाहिए क्योंकि यही देश की “रीढ़” है।
पूर्व आईपीएस अधिकारी ने जोर देकर कहा कि भारत के खिलाफ हो रहे आतंकी हमलों के पीछे कहीं न कहीं आर्थिक ईर्ष्या भी है। उन्होंने कहा, “ये हमले उस आर्थिक विकास की ईर्ष्या के कारण किए जा रहे हैं। पाकिस्तान कर्ज पर जी रहा है, पिछड़ा हुआ है और भारत की तरक्की से परेशान है। उसे इस बात से जलन है कि भारत आज दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर अर्थव्यवस्था बन गया है।
उसे यह बर्दाश्त नहीं है कि वह खुद कर्ज पर जी रहा है और भारत अब दूसरों को कर्ज देने की स्थिति में है।” उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जब कोई देश तरक्की करता है तो कुछ देश या समूह उससे ईर्ष्या करते हैं। “हमें तैयार रहना होगा क्योंकि जब कोई तरक्की करता है तो ईर्ष्या होना स्वाभाविक है। लेकिन हमारी चुनौती यह है कि हम आतंकवाद से लड़ें और अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करें।”
भारत-पाकिस्तान तनाव में रक्षा प्रणाली ने अहम भूमिका निभाई है। चाहे रूस से खरीदा गया एस400 हो या स्वदेश में निर्मित आकाश। किरण बेदी ने इस बारे में अहम बात कही। उन्होंने कहा, “इस तरह की तैयारियां सालों पहले शुरू हो गई थीं जब ये महंगे उपकरण खरीदे गए थे। मुझे याद है कि यह खबरों में आता था, लेकिन हमें नहीं पता था कि ये कब और कैसे देश की रक्षा के लिए ढाल बन जाएंगे।”