India News (इंडिया न्यूज), Indian Railway: छठ पूजा, जो सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित है, भारत में एक महत्वपूर्ण पर्व है, खासकर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में। इस खास मौके पर घर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने कई विशेष इंतजाम किए हैं।
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हेमंत के अनुसार, इस बार पॉपुलर ट्रेनों को नई दिल्ली स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 16 से चलाने का निर्णय लिया गया है। इससे यात्रियों को फुट ओवर ब्रिज का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा, जिससे धक्कामुक्की से बचा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी कल इसी प्लेटफॉर्म से चलायी जाएगी।
छठ पूजा के दौरान, शुक्रवार को 80 से ज्यादा ट्रेनें बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर चलाई गई थीं। आज रेलवे ने 90 ट्रेनें चलाने की तैयारी की है। महत्वपूर्ण स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष पंडाल लगाए गए हैं, जिनका आकार पहले से डेढ़ गुना बड़ा है। इन पंडालों में मेडिकल, खाने-पीने की व्यवस्था और पूछताछ के काउंटर बनाए गए हैं। इस बार आरक्षित और अनारक्षित क्लास को अलग-अलग किया गया है, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल रही है। जनरल कोच को पीछे रखा गया है, जिससे यात्रा में आराम बढ़ा है।
त्योहारी सीजन में रेलवे 150 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है और यदि भीड़ बढ़ती है, तो क्लोन ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। यात्रियों की मदद के लिए वॉलंटियर्स को भी तैनात किया गया है, जो समय-समय पर अनाउंसमेंट करके लोगों को मार्गदर्शन कर रहे हैं। यात्रियों ने रेलवे की इस व्यवस्था की सराहना की है, जिससे उन्हें यात्रा में सुविधा मिल रही है।
Delhi News: केजरीवाल की पद यात्रा फिर से शुरू, संजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना
India News (इंडिया न्यूज), Kanpur Hostel News: 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' के नारा देने वाले…
जडेजा की हिंदी में प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर विवाद बढ़ने के साथ ही कुछ भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की…
Khajoor Benefits: सर्दियों के मौसम में बहुत से बीमारियां जकड लेती हैं। लाख कोशिशों के…
Surbhi Jyoti Honeymoon Pictures: अपने हनीमून पर सुरभि जयोति ने पूल में फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट को…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर पूर्वांचली मतदाताओं…