India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP की पहली उम्मीदवार लिस्ट जल्द ही जारी हो सकती है। आपको बता दें कि पार्टी सूत्रों की मानें तो दिसंबर के लास्ट तक पहली लिस्ट जारी की जा सकती है। हालांकि, BJP की कैंडिडेट लिस्ट को लेकर ऊहापोह की स्थिति में है।
मुश्किलें सामने आ रही हैं
आपको बता दें कि BJP के लिए बड़ी समस्या यह है कि कई विधानसभा सीटों पर 1 से अधिक मजबूत दावेदार हैं.।पार्टी सूत्रों के अनुसार, 70 विधानसभाओं में से हर 1 विधानसभा से 3 से 4 नामों के सुझाव आए हैं। लेकिन, कुछ विधानसभाओं में प्रत्याशियों के नाम तय करना ज्यादा मुश्किल नहीं था। अधिकतर ऐसी विधानसभा सीटें हैं, जहां टिकट के लिए दावेदारी करने वालों की संख्या अधिक है। अब सभी पहलुओं के आकलन के बाद भी 1 उम्मीदवार के नाम को तय करने में मुश्किलें सामने आ रही हैं।
50 प्रत्याशियों के नाम
BJP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियों को काफी तेज कर दिया है। अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने के लिए एक समिति का गठन किया है जो बहुत जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस महीने के आखिरी तक BJPअपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है, जिनमें करीब 50 प्रत्याशियों के नाम हो सकते हैं।