इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (ITBP Built In Northeast) : भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) ने पूर्वोत्तर भारत में पहला माउंटेन वारफेयर ट्रेनिंग सेंटर बनाया है। ऊंचे पहाड़ों पर सैन्य बलों के युद्ध कौशल और जीवित रहने की चुनौतियों का मुकाबला करने का प्रशिक्षण देने वाला यह देश का दूसरा प्रशिक्षण केंद्र है।
अर्धसैनिक बल आइटीबीपी पर ही चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एएलएसी) की सुरक्षा करने का जिम्मा है। नया सेंटर एलएसी से सटे डोमबांग में स्थापित किया गया है। यह सिक्किम में 10,040 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह राज्य भारत-चीन एलएसी के मोर्चे का 220 किलोमीटर का क्षेत्र कवर करता है।
ग्लेशियरों के पास स्थापित है नया ट्रेनिंग सेंटर
डोमबांग सेंटर चट्टानी पहाड़ों पर स्थित है जहां 14 हजार से 17 हजार की फीट के बीच विशाल ग्लेशियर स्थित हैं। पूर्वोत्तर के इस माउंटेन वारफेयर ट्रेनिंग सेंटर को पांच दशक पुराने एक माउंटेनियरिंग एंड स्कीइंग इंस्टीट्यूट के पास स्थापित किया गया है। यह इंस्टीट्यूट जोशीमठ के पास औली में वर्ष 1973-74 में स्थापित किया गया था। माउंटेनियरिंग एंड स्कीइंग इंस्टीट्यूट उत्तराखंड में हिमालय की पर्वत श्रृंखला में नौ हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित है। यहां पर आइटीबीपी, सेना, वायुसेना और अन्य सुरक्षा बलों के हजारों जवानों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
प्रशिक्षण केंद्र में नई भर्तियों को प्रशिक्षित करने के लिए की गई है।
एक वरिष्ठ आइटीबीपी अधिकारी ने बताया कि सिक्किम स्थित प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना नई भर्तियों को प्रशिक्षित करने और सैन्य बलों को दुर्गम पहाड़ों में युद्ध कौशल का प्रशिक्षण देने और कठिन परिस्थितियों में सुरक्षित रहने के लिए की गई है। इसके अलावा, जवानों को राक क्लाइंबिंग, पेट्रोलिंग आदि भी करनी होती है।
नए प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन गत साल सितंबर में किया गया था
नए प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन गत साल सितंबर में आइटीबीपी के महानिदेशक संजय अरोड़ा ने किया था। 80 प्रशिक्षुओं के दो बैच यहां से प्रशिक्षण लेकर जा भी चुके हैं। केंद्र की कमान आइटीबीपी के कमांडेंट रतन सिंह सोनल के हाथ में है। फिलहाल यह एडहाक सेंटर है और गृह मंत्रालय के जल्द ही इसे औपचारिक रूप से और उपकरण और सुविधाएं देने की उम्मीद है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े: राखी सावंत ने कहा आदिल खान से किसी ने कहा की उनकी बहन से शायद ही कोई शादी करेगा
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube