India News (इंडिया न्यूज),Jewar Airport: नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, जेवर की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 1047 जवानों को सौंपा जाएगा। इस एयरपोर्ट पर तैनात अविवाहित जवानों को एयरपोर्ट परिसर में ही फ्लैट मिलेंगे, जबकि विवाहित जवानों के लिए यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (यापल) ठहरने की व्यवस्था करेगा। इस निर्णय को लखनऊ में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में मंजूरी दी गई, जिसमें मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने अध्यक्षता की। बैठक में एयरपोर्ट निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की गई और विमान सेवाओं के लिए आवश्यक उपकरणों की स्थिति पर चर्चा की गई।
दिसंबर में एयरपोर्ट पर ट्रायल रन शुरू
- एयरपोर्ट का पहला चरण 1334 हेक्टेयर में विकसित किया जा रहा है।
- हर साल 12 लाख यात्रियों की उड़ान की क्षमता होगी।
- 3900 मीटर लंबा रनवे तैयार हो गया है।
- 28 एयरक्राफ्ट स्टैंड्स बनेंगे।
- 40 एकड़ में MRO हब भी विकसित किए जाएंगे।
- 34 किलोमीटर भूमिगत ईंधन (फ्यूल) लाइन बिछाने का काम लगभग पूरा होने वाला है।
- ग्राउंड हैंडलिंग सुविधा का जिम्मा बर्ड ग्रुप को दिया गया है।
- फाइव स्टार होटल का निर्माण जारी है, जिसमें 600 से अधिक कमरे रहेंगे और पार्किंग की सुविधा रहेगी।