India News (इंडिया न्यूज),Kailash Gahlot Statement: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मंगलवार को दिल्ली सरकार में परिवहन, गृह, प्रशासनिक सुधार, और महिला एवं बाल विकास मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता कैलाश गहलोत ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ‘हनुमान’ बताया और कहा कि वह उनके सभी लंबित कार्यों को पूरा करेंगे। कैलाश गहलोत ने कहा, “मैं अरविंद केजरीवाल के लिए हनुमान बन कर काम करूंगा और उनके सभी कामों को अंजाम दूंगा। पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और दिल्ली की जनता का आशीर्वाद हमें मिलेगा।”
कैलाश गहलोत ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में रामराज्य स्थापित करने का प्रयास किया है और आगामी विधानसभा चुनावों में एक बार फिर केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता फिर से उन्हें सत्ता में लाने के लिए तैयार है।
इससे पहले, दिल्ली की नवनियुक्त मुख्यमंत्री आतिशी ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने भगवान हनुमान से आशीर्वाद मांगा और कहा, “मैंने संकटमोचन भगवान हनुमान से प्रार्थना की है कि वे हमें आशीर्वाद दें ताकि हम दिल्ली के लोगों के लिए बेहतर काम कर सकें और अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर मुख्यमंत्री बना सकें।”
आतिशी ने सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा था कि उनकी स्थिति रामायण के भरत की तरह है, जो भगवान राम के वनवास के दौरान अयोध्या पर शासन करते थे। वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भी राम और लक्ष्मण का उदाहरण देते हुए केजरीवाल के साथ अपने रिश्ते की तुलना की थी। इस तरह, दिल्ली की सियासत में रामायण के किरदारों का उल्लेख करके आप के नेता एक बार फिर अपने जनाधार को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसका असर आने वाले चुनावों में दिखाई दे सकता है।
Delhi Crime News: बाथरूम और बेडरूम में लगे थे कैमरे, मकान मालिक के बेटे की शर्मनाक हरकत
चीन के मिजाज में आए इस परिवर्तन को कई लोग समझ नहीं पा रहे हैं।…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज कुछ बदला हुआ…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में अब लगभग एक…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है।…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग ने प्रदेश के निचले…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर एक बार फिर प्रदूषण और शीतलहर की चपेट…