India News (इंडिया न्यूज),Kailash Gahlot Joins BJP: दिल्ली सरकार में मंत्री रहे और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता कैलाश गहलोत ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया। रविवार को उन्होंने मंत्री पद और आप की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी थी। इसके बाद सोमवार को वह दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे और औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल हो गए।
हम दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनाऐंगे
कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी छोड़ कर बीजेपी की मेम्बरशिप ग्रहण की। इस दौरान वह कहते हैं कि, मेरे लिये ये असान कदम नहीं था अन्ना जी के टाइम से हम पार्टी से जुड़े और लगातार दिल्ली के लोगो के लिये काम करते हुए आयए। एमएलए के तौर पर और मंत्री के तौर पर कई लोग सोच रहे है ओवर नाईट डिसिशन है किसी के दबाव में आकर निर्णय लिया है। मैंने आज तक दबाव में आकर कुछ नहीं किया है। एक नैरेटिव बिल्ट किया जा रहा है कि Ed के दबाव में सीबीआई के दबाव में किया। ये ग़लत है मैंने किसी के दबाव में कुछ नहीं किया है। एक उम्मीद अन्ना जी के आंदोलन से दिखी लोगो की सेवा करना इसलिए मैं जुड़ा लेकिन जब अपनी आखों के सामने सारी वैल्यूज़ कोम्प्रोमाईज़ होती दिखी तो पीड़ा होती है और ये शब्द मेरे होंगे लेकिन ये लाखों कार्यकर्तों की यही बात है उनकी उम्मीद टूट गई मैंने अपने पत्र के माध्यम से सारी चीज़े लिख दी है। अगर कोई सरकार हर छोटी बड़ी चीज़ पर केंद्र सरकार से लड़ते रहेंगे तो दिल्ली का विकास नहीं होगा। हमारा मक़सद लोगो के लिये काम करने का था ना की पोलिटिकल एम्बिशन पूरा करने का और मुझे पूरा यक़ीन है दिल्ली का विकास हो सकता है। केंद्र सरकार से कंधे से कंधा मिला कर हो सकता है।
खबर अपडेट हो रही है…
दिल्ली में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, सुमेश शौकीन ने थामा ‘आप’ का दामन