India News Delhi(इंडिया न्यूज),Kailash Gahlot Resigns: दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सियासत गरमा गई है। इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने पार्टी की ईमानदारी पर भी सवाल उठाए हैं।
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर कहा, ”मंत्री होने के नाते उन्होंने सवाल उठाए हैं। दिल्ली की जनता के मन में भी कैलाश गहलोत के आरोपों को लेकर सवाल हैं। यह पार्टी तानाशाह की तरह चल रही है।”
उन्होंने AAP पर कटाक्ष करते हुए कहा, “इस पार्टी में या तो सिर्फ़ अरविंद केजरीवाल हैं या फिर नौकर। जब कोई उनके साथ होता है, तो उनसे बेहतर और ईमानदार कोई नहीं होता। जब उन्हें बाहर निकाल दिया जाता है, तो वे उन्हें कोसने लगते हैं, क्योंकि उन्हें उनके काले कारनामों के बारे में पता चल जाता है। यह एक फासीवादी पार्टी है।”
संदीप दीक्षित ने आगे कहा, “यह दिल्ली का दुर्भाग्य है कि जो पार्टी सत्ता में है, वह 10 साल तक न तो काम कर पाई, न ईमानदार रह पाई और न ही लोकतांत्रिक तरीके से पार्टी की तरह चला पाई। यह पार्टी दिल्ली के लिए दुर्भाग्य रही है। चुनाव से पहले नेता पार्टी छोड़कर चले जाते हैं, दल बदल लेते हैं लेकिन जब सत्ताधारी पार्टी का कोई व्यक्ति पार्टी छोड़कर जा रहा है तो सवाल उठते हैं।”
आपको बता दें कि अगले साल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका देते हुए वरिष्ठ नेता और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार (17 नवंबर) को मंत्री पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने इस्तीफे को लेकर सीएम आतिशी और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Pushpa 2 Trailer: पटना के गांधी मैदान में पुष्पा-2 के ट्रेलर लॉन्च…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: छतरपुर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से बड़ा हादसा हुआ है।…
India News (इंडिया न्यूज़), UP News:UP में कुल 9 सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसके…
India News Delhi(इंडिया न्यूज), Delhi Politics: भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए पूर्व…
Kerala Viral Video: केरल पुलिस ने एक कार चालक पर एम्बुलेंस को रास्ता देने से…
India News HP(इंडिया न्यूज), Ramkrishna Mission Ashram Controversy: शिमला के स्वामी रामकृष्ण आश्रम में बीते…