India News Delhi (इंडिया न्यूज़)Kalkaji Mandir Accident:दिल्ली के कालकाजी मंदिर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां मंदिर की रेलिंग से बिजली का तार गुजरा, जिसकी चपेट में आने से 9वीं क्लास के एक छात्र की मौत हो गई। हादसे के बाद मची भगदड़ में सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, नवरात्रि के चलते पूरे मंदिर में हैलोजन लाइट लगाई गई थी। इन्हीं में से एक लाइट का बिजली का तार टूटकर पास में लगी लोहे की रेलिंग पर गिर गया। जिससे वहां मौजूद लोगों को करंट लग गया। करंट लगने के बाद लोगों में चीख पुकार मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागे।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह हादसा 2 अक्टूबर की रात तक़रीबन 12:40 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि नवरात्रि का पहला दिन होने की वजह से मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा मंदिर के रामप्याऊ के पास हुआ। हादसे के तुरंत बाद पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक, हादसे के बाद आस-पास मौजूद लोगों ने बच्चों और महिलाओं को उठाया और एंबुलेंस की तरफ दौड़े। पुलिस और बचाव दल ने घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया और बाकी सात लोगों की हालत अब स्थिर है।
Congress CWC Meet: कर्नाटक के बेलगावी में गुरुवार (26 दिसंबर, 2024) को कांग्रेस CWC की…
Puppy Raped Multiple Times Case: जया भट्टाचार्य ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर…
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने मैदान पर विराट कोहली के साथ हुई कहासुनी के बारे में भी…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी में सेंट्रल नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने लुटेरी…
RJ Simran Died By Suicide: इंस्टाग्राम पर करीब सात लाख फॉलोअर्स वाली जम्मू-कश्मीर की बेहद…
India News (इंडिया न्यूज),up news: राजधानी लखनऊ में एक युवती ने सीआईएसएफ के एक सिपाही…