India News (इंडिया न्यूज़), Karan Aujla : बात चाहे बॉलीवुड सिंगर की हो या फिर बॉलीवुड सिंगर की हो सभी की अपनी अपनी फेन फॉलोइंग है। वहीं पंजाबी गायक करण औजला की बात करें तो इनके भी करोड़ों की संख्या में फेन है। ऐसे में अगर आप पंजाबी सिंगर करण औजला के फेन है तो ये जानकारी आपके लिए है। दरअसल गायक अपने सिंगिंग टूर के लिए भी काफी मशहूर हैं। देश की राजधानी दिल्ली में उनका तीन दिन का कॉन्सर्ट है। हालांकि, टिकट का रेट जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
जिसे कुछ नहीं समझता भारत…वही हाथ फैलाए आ रहा हिंदुस्तान, क्यों वायरल हुआ दुनिया का सबसे खूंखार आदमी?
5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये में बिक रहा टिकट
दरअसल, 17 दिसंबर को होने वाले दिल्ली कॉन्सर्ट ‘इट वाज ऑल ए ड्रीम टूर’ के टिकट 5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये में बिक रहे हैं। करण औजला हिंदी फिल्म ‘बैड न्यूज’ के गाने ‘तौबा तौबा’ से चर्चा में आए थे। करण औजला का ‘इट वाज ऑल ए ड्रीम टूर’ 7 दिसंबर 2024 को चंडीगढ़ से शुरू होगा। इसके बाद 13 दिसंबर को बेंगलुरु और 15 दिसंबर को नई दिल्ली में होना है।
21 दिसंबर को मुंबई में होगा लास्ट कॉन्सर्ट
इस कॉन्सर्ट का आखिरी दिन 21 दिसंबर को मुंबई में होगा। बुक माई शो पर करण औजला के कॉन्सर्ट के लिए तीन कैटेगरी में टिकट बुक हो रहे हैं। सबसे महंगा टिकट वीवीआईपी डायमंड का है जिसकी कीमत 15 लाख रुपये है। दिलचस्प बात यह है कि करण औजला के कॉन्सर्ट ‘इट वाज ऑल ए ड्रीम’ का स्थान अभी तक तय नहीं हुआ है।
ऋषिकेश में दर्दनाक हादसा! यूट्यूबर यश प्रजापति की मौके पर हुई मौत