India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (25 जनवरी) को नरेला, रोहिणी और बवाना विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने BJP और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और दिल्ली के लोगों से अपील की कि वे काम करने वालों को वोट दें, गाली देने वालों को नहीं।
केजरीवाल का हमला
ऐसे में, केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली के लोग सिर्फ काम करने वालों को वोट देंगे। अमित शाह दिल्ली आए और मुझे गालियां देकर चले गए, लेकिन उन्होंने दिल्ली के लिए कोई काम नहीं बताया।” उन्होंने आगे BJP और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उनके नेता जनता से केवल गाली-गलौच करते हैं, लेकिन वास्तविक कार्य और विकास में कोई रुचि नहीं दिखाते। बताया गया है कि, केजरीवाल ने दिल्ली की बिजली व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा, “अब दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है। पहले, कांग्रेस की सरकार के दौरान 8-8 घंटे के पावरकट लगते थे। 2014 में जब दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी, तब इन्वर्टर और जनरेटर की जरूरत पड़ती थी। अब दिल्ली में काम हुआ है, और बीजेपी-कांग्रेस को 24 घंटे बिजली देने का काम करना चाहिए था, लेकिन इनकी सरकारें कोई काम नहीं करतीं।”
रोहिणी में विकास की कमी
बता दें, केजरीवाल ने रोहिणी में चुनाव प्रचार करते हुए कहा, “पिछले चुनाव में यहां के लोगों ने हमें अपना आशीर्वाद नहीं दिया। आज लोग कहते हैं कि गलती हो गई। रोहिणी में विकास रुक गया है। मैंने विजेंद्र गुप्ता से कई बार कहा कि अपने क्षेत्र में मोहल्ला क्लीनिक, सीसीटीवी कैमरे और पानी की व्यवस्था करें, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया।” जानकारी के लिए बता दें, केजरीवाल ने और भी तीखे शब्दों में कहा, “अगर आप भाजपा को वोट देते हैं तो आपके घर की बिजली बंद हो जाएगी। यह वही पार्टी है जो गुजरात में 30 साल से सत्ता में है, लेकिन वहां भी 6-7 घंटे पावरकट लगते हैं।”
अखिलेश यादव की डुबकी पर BJP का निशाना, उम्मीद है की अब सनातन धर्म पर कीचड़ नहीं उछालेंगे