Kejriwal on Gandhi Jayanti:
नई दिल्ली। महात्मा गांधी के विचार न केवल भारत, बल्कि पूरे वैश्विक समाज को सत्य, अहिंसा और नेकी की राह दिखाते हैं। वहीं, शास्त्री जी का सादा जीवन, ईमानदारी और कुशल नेतृत्व हर पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी हैं, जबकि जलियांवाला बाग कांड हमें याद दिलाता रहता है कि कैसे हमारे पूर्वजों ने अपनी जान की बाजी लगाकर अंग्रेजों से हमें आजादी दिलाई। हमारी सरकार अपने इन महान हस्तियों के बताए हुए रास्ते पर आगे चलने की पूरी कोशिश कर रही है। यह कहना है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का।

पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी Kejriwal on Gandhi Jayanti

शनिवार को दिल्ली विधानसभा परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनके जन्मदिन पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री परिसर में आयोजित एक प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए।
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने परिसर में जलियांवाला बाग कांड से संबंधित लगाई गई विशालकाय पेंटिंग का अनावरण भी किया। साथ ही केजरीवाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि इन दोनों महान हस्तियों ने हमारे देश के लिए बहुत कुछ किया। महात्मा गांधी ने एक तरह से अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया। लाल बहादुर शास्त्री की सादगी और उनकी ईमानदारी बहुत चर्चित है। मैं उम्मीद करता हूं कि हम लोग इन महान हस्तियों के बताए हुए रास्ते पर चलकर आगे बढ़ेंगे।

जलियांवाला बाग कांड की पेंटिंग बनवाई : Kejriwal on Gandhi Jayanti

हमारी सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि उनके बताए रास्ते पर हम आगे चलें। विधानसभा अध्यक्ष ने परिसर में जलियांवाला बाग कांड की इतनी खूबसूरत पेंटिंग बनवाई है। आज इस पेंटिंग का भी अनावरण किया। इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। जलियांवाला बाग कांड हमें याद दिलाता रहता है कि किस तरह से हमारे पूर्वजों ने संघर्ष करके और अपनी जान की बाजी लगाकर अंग्रेजों से हम लोगों को आजादी दिलवाई।

किसान आंदोलन पर कहा-अब लोगों को इसका समाधान चाहिए : Kejriwal on Gandhi Jayanti

वहीं, मुख्यमंत्री ने किसान आंदोलन पर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं कई बार यह कह चुका हूं कि बातचीत बहुत हो चुकी है। अब लोगों को इसका समाधान चाहिए। कितने महीने तक बातचीत चलेगी। किसानों की मांग है कि कृषि संबंधित तीन कानून वापस लिए जाएं। यह तीन कानून वापस क्यों नहीं हो रहे हैं? किसान एमएसपी को लागू करने की मांग कर रहे हैं। केंद्र सरकार को एमएसपी लागू कर देनी चाहिए। उधर, इस दौरान विधानसभा परिसर में एक प्रार्थना सभा भी आयोजित हुई, जिसमें मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल और विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़लान समेत विधायकों ने हिस्सा लिया। प्रार्थना सभा में सभी ने दिल्ली और देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
वहीं, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से लगाई गई स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित पेंटिंग में जलियांवाला बाग कांड के घटनाक्रम को रेखांकित किया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजघाट पहुंचे और वहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।