India News (इंडिया न्यूज), Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हाल ही में हुए जानलेवा हमले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गंभीर चिंता जताई है। बताया गया है कि, उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि आखिर एक इतने बड़े अभिनेता, जिसके पास पर्याप्त सुरक्षा होती है, पर हमला कैसे हो सकता है।
बता दें, घटना मुंबई के बांद्रा इलाके में सैफ अली खान के घर पर हुई, जहां अज्ञात हमलावरों ने घुसकर उन पर छह बार चाकू से हमला किया। इस हमले के बाद सैफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी और कहा, “सैफ अली खान जैसे अभिनेता, जिनके पास किसी भी प्रकार की सुरक्षा की कमी नहीं है, उनके ऊपर इस तरह का हमला बेहद गंभीर मामला है। देखा जाए तो यह केंद्र और राज्य सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।”
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि इससे यह साफ हो गया है कि आम जनता सुरक्षा पर काफी ढिलाई है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या और लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह का नाम इस मामले में जुड़ना सुरक्षा व्यवस्था की विफलता को उजागर करता है। सात ही, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस तरह की घटनाएं सरकार की नाकामी को दर्शाती हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द इस मामले की जांच हो और सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
India News(इंडिया न्यूज़)8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने आज आठवें वेतन आयोग के गठन को…
India News (इंडिया न्यूज),Kurja Birds Death Case: राजस्थान के जैसलमेर में लगातार हो रही पक्षियों…
पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेट में कप्तानी का मुद्दा छाया हुआ है। रोहित शर्मा…
Los Angeles Wildfire: लॉस एंजेलिस में पिछले आठ दिनों से भीषण आग लगी हुई है। जिसकी…
Life After Death: डॉक्टरों ने शख्स को मृत घोषित कर दिया था, लेकिन तीन मिनट…
Viral News: गांव में आई बाढ़ सब लोग भागे जान बचाने लेकिन इस एक शख्स…