India News (इंडिया न्यूज),Khalsa College Fight News: दिल्ली के गुरु तेगबहादुर खालसा कॉलेज में छात्र संघ चुनाव से चार दिन पहले छात्रों के बीच भयंकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रिंसिपल ऑफिस के सामने छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प होती दिख रही है। बताया जा रहा है कि यह झगड़ा छात्र संघ चुनाव को लेकर हुआ, जिसमें पगड़ी उतारने, लात-घूंसे बरसाने और कॉलर पकड़कर खींचने जैसी घटनाएं देखी गईं। इस झड़प के दौरान एक छात्र की पगड़ी भी गिर गई, जिससे मामला और भी तनावपूर्ण हो गया।
घटना 22 सितंबर को खालसा कॉलेज में हुई, जब चुनाव के लिए नामांकन कराने आए पवित गुजराल नाम के छात्र पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्रों का एक गुट प्रिंसिपल ऑफिस के सामने खड़ा था, तभी दूसरा गुट वहां पहुंचा और पवित गुजराल का कॉलर पकड़कर उसे बाहर खींच लिया। इसके बाद आरोपियों ने उस पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। इस दौरान पवित की पगड़ी भी गिर गई, जिससे मामला और बिगड़ गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई और पवित ने FIR दर्ज करवाई, जिसमें आरोपियों पर बाल खींचने, टी-शर्ट फाड़ने और पगड़ी गिराने का आरोप लगाया गया है। पवित का दावा है कि हमलावरों में न सिर्फ कॉलेज के छात्र बल्कि बाहरी लोग भी शामिल थे, जिनका उद्देश्य उसे नामांकन दाखिल करने से रोकना था।
Bihar News: निर्माणधीन गंगा महासेतु का स्पैन ढहा! मैनेजर का दावा- ‘गिरा नहीं, गिराया गया…’
खालसा कॉलेज के प्रिंसिपल गुरमोहिंदर सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) को पत्र लिखकर कॉलेज में अलग चुनाव करवाने की मांग की थी। यह निर्णय दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के नेतृत्व में लिया गया, लेकिन कई छात्रों ने इसका विरोध किया। कॉलेज में इस फैसले को लेकर धरना-प्रदर्शन भी चल रहा है। आगामी 27 सितंबर को खालसा कॉलेज में चुनाव होना है, लेकिन इस घटना ने कॉलेज का माहौल और गरमा दिया है।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना के वायरल वीडियो ने कॉलेज प्रशासन और छात्रों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है। अब देखना यह है कि आगामी चुनाव के दौरान स्थिति कैसी रहती है और क्या यह झड़प चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करेगी।
Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…
Wayanad Landslides: गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में केरल के विशेष प्रतिनिधि केवी थॉमस को…
Pinaka Weapon System: भारत ने गुरुवार (14 नवंबर, 2024) को सत्यापन परीक्षणों के एक सेट…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…
Khalistani Terrorist Arsh Dalla: कनाडा सरकार की तरफ से कोर्ट में ये अपील की गई…