India News Delhi(इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से अगवा 45 दिन के बच्चे को दिल्ली पुलिस ने UP के शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया है। अपहरण के इस मामले में पुलिस ने 1 महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी महिला का नाम माही सिंह उर्फ सोफिया है और वहीं इसके साथ वारदात में शामिल शख्स का नाम रोहित कुमार है।

बच्चे को उठाकर गायब हो गए थे

मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों शुक्रवार (15 नवंबर) को दोपहर करीब 3 बजे सफदरजंग अस्पताल से 45 दिन के बच्चे को उठाकर गायब हो गए थे। दिल्ली पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर सफदरजंग अस्पताल से 45 दिन के बच्चे के अपहरण की खबर मिली थी।

बच्चे को लेकर गायब हो गई

आपको बता दें कि पुलिस मौके पर पहुंची तो बच्चे की मां ने कहा कि उसके पति की किडनी का उपचार अस्पताल में चल रहा है। इस दौरान 1 महिला उसके पास आई और बातों में बहला फुसला कर 45 दिन के बच्चे को गोद में ले लिया और मौका पाकर बच्चे को लेकर गायब हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत टीम बनाई। 1 टीम को रेलवे स्टेशन और 1 टीम को बस अड्डे पर डेप्लॉय किया गया।